Hindi Ki News
खेल

आईपीएल के फाइनल मैं टॉप स्कोर बनाने वाले खिलाडियों की सूची

Highest Scorer in IPL Final History

कोरोना के कारण आईपीएल का 2020 सीजन UAE मैं हो सकता है | आज हम इस आर्टिकल मैं आईपीएल के फाइनल मैं अभी तक के टॉप रन बनाने वाले खिलाडियों के नाम बता रहा हूँ|

1- रिद्धिमान साहा(किंग्स इलेवन पंजाब )- 115* vs कोलकाता नाईट राइडर्स (2014)

wriddiman saha


रिद्धिमान साहा ने किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हुए KKR के खिलाफ 2014 के फाइनल मैं धुआंधार 115 रन की नाबाद पारी खेली थी |जिसमे उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे |जिसकी मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स ने 199 रन का विशाल स्कोर बनाया था हालाँकि इसके बाबजूद KXIP ये मैच हार गया था |

2- मुरली विजय(चेन्नई सुपर किंग्स )- 95 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2011)

Murali Vijay

2011 का फाइनल जो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था उसमे मुरली विजय ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 95 रन की पारी खेली थी |जिसमें उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे | जिसकी मदद से CSK ने 205 रन का विशाल स्कोर बनाया था और मैच को अपने नाम किया था |

3- मनीष पांडे(कोलकाता नाईट राइडर्स)- 94 रन vs किंग्स इलेवन पंजाब (2014)

Manish-Pandey

ये वही मैच है जिसमें रिद्धिमान साहा ने किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हुए 115 रन की पारी खेली थी लेकिन मनीष पांडे के 94 रन के कारण KKR इस मैच को जीतने मैं सफल रही थी | इस पारी के दौरान पांडे ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे |

4- मनविंदर बिसला (कोलकाता नाईट राइडर्स )- 89 vs चेन्नई सुपर किंग्स (2012)

Manvinder Bisla

मनविंदर बिसला जो उस समय कोलकाता नाईट राइडर्स के विकेट कीपर थे उन्होंने 2012 मैं चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ 89 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को IPL का ख़िताब दिलबाया था | अपनी 89 रन की पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे |

Related posts

ऑनलाइन गेम खेलो पैसा कमाओ पैसा कमाने वाला गेम?

Admin

क्या T20 World कप 2021 से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? पहले मैच के बाद आया ये बड़ा अपडेट

Satyam

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

Yogita
error: Content is protected !!