Hindi Ki News
ट्रेवल

कोरोना वायरस के ख़त्म होने के बाद कम बजट मैं सुन्दर सी वादियों मे कुछ दिन बिताये

मुन्नार

देखा जाये तो हमारे भारत देश मे बहुत सारी खूबसूरत जगह है उसी मे एक जगह है मुन्नार , मुन्नार बहुत खूबसूरत शहर है इसकी वादियों मे हम लोगो को हजारो तरह की रंग देखने को मिलेंगे और यहाँ पर हरी चाय के बड़े-बड़े और सुन्दर से बागान है जो आँखों को बहुत लुभाते है और मन को शांति देते है यहाँ के पहाड़ो को हरा-भरा देख कर बहुत ही अच्छा लगता है आप फिलहाल जैसे ही कोरोना वायरस की महामारी ख़त्म होती है तभी मुन्नार घूमने का प्लान बना ले यहाँ पर  परिवार और दोस्तों के साथ आ कर यादगार पल जरूर बिताएं और मुन्नार मे चाय के बहुत ही बड़े -बड़े बागान भी है ये दक्षिण भारत मे स्थित है यहाँ पर आप चाय की बनाने की भी पूरी प्रकिया देख सकते है और घर के लिए अच्छी किस्म की चाय ले जा भी सकते है | 

मुन्नार शहर मे भी घूमने के लिए बहुत सारी जगह है | 

जैसे मट्टुपेट्टी  डेम, चीयप्पारा वाटरफॉल,लॉकहार्ट टी पार्क, मीसापुलिमला , होटल गुरुभावन | 

मट्टुपेट्टी  डेम

मट्टुपेट्टी  डेम

जैसे ही जब आप मुन्नार पहुंच जाते है तो आप कुछ देर आराम कर के मट्टुपेट्टी डेम की यात्रा के लिए निकलिये इस डेम के बारे मे बात करे तो यहाँ का पानी बहुत साफ है और नौका विहार का भी इस डेम पर आनंद लिया जा सकता है ये डेम चारो तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो के बीच मे हरा-भरा सा सुन्दर नजारा है और यहाँ पर आस-पास मे ही खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट भी है और जिस मे दक्षिण भारत के पकवान मिलते है | 

मट्टुपेटी डेम मे नौका विहार का आनंद लेने के लिए 300 रूपये देने होते है एक व्यक्ति को ,और प्रवेस फ़ीस एक व्यक्ति की 10 रूपये है | 

चीयप्पारा वाटरफॉल

चीयप्पारा वाटरफॉल

मुन्नार कोच्ची से लगभग 130 किलो मीटर दूरी पर स्थित है चीयप्पारा वाटरफॉल यहाँ की ख़ूबसूरती देख के मन को बहुत सुकून मिलता है  | 

चीयप्पारा वाटरफॉल को देखने मे कोई शुल्क नहीं लगता है  | 

लॉकहार्ट टी पार्क

लॉकहार्ट टी पार्क

लॉकहार्ट टी पार्क यहाँ पर चाय का संग्रालय है जो की सन 1936 मे शुरू हुआ था यहाँ पर आप को चाय के बारे मे सारी जानकारी मिल जाएगी इस जगह को देखने मे और जानकारी प्राप्त करने मे 2 से 3 घंटे का समय लग जायेगा और कई तरह का चाय का स्वाद भी ले सकते है | 

इस लॉकहार्ट टी पार्क को घूमने के लिए एक व्यक्ति को 200 रूपये देने होंगे |

मीसापुलिमला

मीसापुलिमला

मीसापुलिमला ये केरल की सीमा पर स्थित है और ये दक्षिण भारत की दूसरी सबसे से ऊँची चोटी है यहाँ की चोटी पर जाना बहुत ही अच्छा लगता है और मन को शांति मिलती है देखने मे भी यहाँ की हरियाली भी बहुत सुन्दर लगती है मीसापुलिमला पहुंचने मे 2 से 3 घंटे लगते है सिर्फ और घुमावदार सड़के और पहाड़ो से गिरते हुए झरने मन मोह लेते है  | 

यहाँ जाने की लिए दिसंबर से फरबरी तक का टाइम पीक टाइम है जून से सितम्बर तक का टाइम भी अच्छा है जब मानसून होता है तो और हरा-भरा दिखता है  | 

होटल गुरुभावन 

मीसापुलिमला

होटल गुरुभावन  ये मुन्नार के लोकप्रिय रेस्टोरेंट मे से एक रेस्टोरेंट है ये होटल अपने अलग-अलग व्यंजन मेनू और स्वादिष्ट भोजन के लिए और अच्छी से अच्छी सेवा के लिए इसको जाना जाता है  | 

यहाँ पर दो व्यकितो का खाना खर्च 500 रूपये आता है और खाना खा कर दिल खुश हो जाता है खाने का स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है और होटल गुरुभावन का समय जो है सुबह 7 से 10 बजे तक का ही है  | 

रहने के लिए बजट

लग्जरी बजट मे आपको मिलेगा एलिक्सिर हिल्स सूट रिजॉर्ट एंड स्पा   10,000 से शुरू है  | 

कम बजट मे होटल एमरल्ड इन 1,900 से शुरू है  | 

मिड रेंज मे बजट मिलेगा आपको मुन्नार टी काउंटी 4200 से शुरू है  | 

भोजन का लगभग एक व्यक्ति का आएगा 200 रूपये  | 

दिल्ली से कोच्चि की हवाईयात्रा 3500 रूपये है लगभग  | 

कोच्चि से मुन्नार के लिए टेक्सी 2500 या 2600 मे मिल जाती है  |           

Related posts

12 Jyotirlinga – भारत में 12 ज्योतिर्लिंग कहां-कहां पर स्थित हैं।

Yogita

प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने है, तो अरुणाचल प्रदेश में धरती पर ही स्वर्ग मौजूद है। 

Admin

जिंदगी मैं एक बार जरूर लें गुलमर्ग की बर्फबारी का आनंद

Satyam
error: Content is protected !!