Hindi Ki News
हेल्थ

दशमूलारिष्ट फॉर वेट लॉस और कब पीना चाहिए (Dashmularishta Benefits in Hindi)

Dashmularishta kb pina chahiye

हेलो,आज मैं हिंदी की न्यूज़ के पेज पर एक और नया आर्टिकल आप सभी के लिए लेकर हूँ। जिस आर्टिकल का नाम है। दशमूलारिष्ट फॉर वेट लॉस और कब पीना चाहिए (Dashmularishta Benefits in Hindi) (Dashmularishta for Weight Loss) के विषय में कुछ महत्वपुर्ण बातें बताने की कोशिश की है। वैसे तो आयुर्वेद के बारे में बहुत सारे लोग अलग-अलग तरह से खोज करते ही रहते है। मगर मैं आपको आज दशमूलारिष्ट कब पीना चाहिए। दशमूलारिष्ट पीने से क्या लाभ होता है।   

1- Dashmularishta for weight loss

2- Ayurvedic medicine for weight loss after delivery

3- Homemade kashayam for weight loss

4- Best Ayurvedic medicine for weight loss in Patanjali

5- Baidyanath Ayurvedic medicine for weight loss

6- Ayurvedic weight loss secrets

सिर्फ और सिर्फ आज मैं आपको दशमूलारिष्ट फॉर वेट लॉस और कब पीना चाहिए (Dashmularishta Benefits in Hindi) (Dashmularishta for weight loss) के इस विषय के ऊपर ही बताने वाली हूँ, तो चलिए अब हम शुरू करते है। हमारा आज का आर्टिकल दशमूलारिष्ट फॉर वेट लॉस और कब पीना चाहिए इसकी पूरी जानकारी ले। 

वजन घटाने के लिए दशमूलारिष्ट सिरप का उपयोग कब और कैसे करें?

दशमूलारिष्ट से वजन को कैसे कम किया जा सकता है?

दशमूलारिष्ट सिरप से वेट लॉस

जिन लोगों का शरीर बहुत अधिक मोटा होता है। वे लोग दशमूलारिष्ट सिरप का सेवन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि ये जो बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट काडा को वजन को कम करने के लिए ही योग गुरु द्वारा इसको प्रमाणित किया गया है।

जब भी आप वजन को कम करने के लिए दशमूलारिष्ट सिरप को पी रहे हैं, तो आपको इस सिरप को रोजाना सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ पीना चाहिए। जब हम दशमूलारिष्ट को गुनगुने पानी के साथ लेते है,तो इससे शरीर के अंदर अतिरिक्त जमी हुई चर्बी को पेशाब के रूप में बाहर निकल देती है। जिससे वजन को कम करने के साथ ही साथ शरीर के अंदर जमी हुई चर्बी को भी कम करती है। दशमूलारिष्ट की ये सिरप।

अगर कोई भी गर्भवती महिला डाबर दशमूलारिष्ट का सेवन करती है ,या फिर करना चाह रही है, तो उसको अपने डॉक्टर से पूछकर ही वैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का सेवन करना चाहिए।

Dabur Dashmularishta Ingredients in Hindi (सामग्री) 

आंवलाबालों को बढ़ाने वाले एजेंट।  पाचक एंजाइम का स्त्राव उत्तेजित करके पाचन क्रिया को बेहतर करने वाली दवाएं।  
गिलोयलीवर के कार्यों और उसे खराब होने से रोकने वाले एजेंट।  वो दवा जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर कार्य कर इम्यून को बेहतर करती है।  
मंजिष्ठाएजेंट या तत्‍व जो सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।   
अश्वगंधावो दवा जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर कार्य कर इम्यून को बेहतर करती है।   

दशमूलारिष्ट के उपयोग और लाभ (Dashmoolarishta Uses & Benefits in Hindi)

दशमूलारिष्ट के उपयोग और लाभ

निम्नलिखित प्रकार की स्थितियों और विकारों में दशमूलारिष्ट लेने की सलाह दी जाती है। दशमूलारिष्ट आपको हमेशा डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ व्यक्तिगत की सलाह लेने के बाद ही इसको पीना चाहिए।

– डिलीवरी के बाद की कमजोरी

दशमूलारिष्ट सिरप से वेट लॉस

– प्रसव के बाद वाला बुखार

– स्तनों की सूजन

– पेशाब में जलन

– सांस लेने में तकलीफ

– एनीमिया

– मानसिक तनाव

– खट्टी डकार

– भूख में कमी

– अपच

– उल्टी

– पीठ दर्द

– गैस

– पीरियड समय पर ना होना

– पीरियड होने पर पेट दर्द

Dabur Dashmularishta Dosage in Hindi – खुराक

Dabur Dashmularishta अधिकतर मामलों में ली जाने वाली सिरप है। कृपया एक बात जरूर याद रखें कि हर रोगी को अलग -अलग प्रकार का रोग हो सकता है। इसलिए रोगी का रोग और दवाई देने के के तरीके, रोगी की आयु पर भी निर्भर करती है खुराक,

व्यस्क(महिला)

मात्रा :- निर्धारित खुराक का उपयोग करें।

दवा कितनी बार लेनी है :- दिन में एक बार ही।

अधिकतम मात्रा :- 30 ml

दवा का प्रकार :- सिरप 

दवा लेने की अवधि :- लगभग 3 महीने।

दवा लेने का तरीका :- गुनगुने पानी से।

खाने के बाद या पहले :- खाने के बाद लेना है।

Dabur Dashmularishta का अधिक सेवन करने के Side Effects in Hindi – नुकसान, दुष्प्रभाव

यदि कोई भी दशमूलारिष्ट सिरप का अधिक मात्रा में सेवन कर लेता हैं, तो उसका पाचन तंत्र प्रभावित हो जाता है, क्योंकि हर किसी का शरीर अलग-अलग प्रकार का होता है। खासकर छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का। (दशमूलारिष्ट फॉर वेट लॉस और कब पीना चाहिए (Dashmularishta Benefits in Hindi) जब दशमूलारिष्ट सिरप का अधिक सेवन कर लेने से पेचिश (दस्त) भी हो सकती है। और भी अलग -अलग तरह की समस्या महसूस होने लगती है।

कई लोगों का पाचन तंत्र सही मात्रा में मजबूत नहीं होता है, पाचन तंत्र मजबूत न होने के कारण दशमूलारिष्ट का पाचन भी ठीक से नहीं हो पाता है। जिससे उनका खाना भी ठीक से पच नहीं पाता है। और यह दवा भी ठीक से नहीं पच पाती है। ऐसे समय में उनके शरीर में कमजोरी आने लग जाती है,और हम कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाते हैं। पुरे शरीर में कमजोरी आने लग जाती है। इसलिए वैद्यनाथ दशमूलारिष्ट सिरप का सेवन आपको अपने डॉक्टर की सलाह पर और संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए।

Dabur Dashmularishta से सम्बंधित कुछ चेतावनी

Dabur Dashmularishta का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है क्या ?

गर्भवती स्त्रियों पर भी Dabur Dashmularishta के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर गर्भवती महिलाएं Dashmularishta के दुष्प्रभावो को महसूस करें, तो इसे लेना तुरंत ही बंद कर दें,और अपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसका सेवन करें।

बच्चों के लिए ठीक है Dabur Dashmularishta का उपयोग?

बच्चों के लिए ठीक नहीं है, Dabur Dashmularishta का उपयोग।

Dashmularishta का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है क्या ?

इसका कोई बुरा प्रभाव स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर नहीं होता है।

क्या Dabur Dashmularishta को ठन्डे पानी के साथ ले सकते है?

नहीं इसको गुनगुने पानी से लेने से जल्दी लाभ मिलता है।

अस्वीकरण: – सलाह सहित आपको यह सभी सामग्री केवल सामान्य तोर पर सिर्फ जानकारी को प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा की राय का विकल्प से नहीं दिया गया है। इसे अधिक जानकारी के लिए आपको हमेशा किसी भी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। 

Hindi ki news के पेज से जुड़े रहे और इसी तरह से नई-नई जानकारी को हासिल करते रहे।

आपकी अपनी वेबसाइट Hindi ki news

धन्यबाद 

Related posts

7 योगासन जो बढ़ाएं चेहरे की चमक ओर ख़ूबसूरती

Satyam

योनि – Vagina को टाइट करने वाली एक्‍सरसाइज रोजाना 5 मिनट करे।

Yogita

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Yogita
error: Content is protected !!