Hindi Ki News
न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट 2023-24 में अपना नाम कैसे पता करे

pradhan mantri awas yojana ki list me apna naam kaise dekhe

आज हम आप लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखना है इसके बारे मे बात करेंगे
इस पोस्ट की मदद से आप भारत सरकार के द्वारा जारी की गई लिस्ट मे अपना नाम कैसे देख सकते हो ये बताते है |

आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास अभी भी अपना घर-मकान नहीं है. और गाँव मे आज भी बहुत लोग कच्चे मकानों मे अपना जीवन काट रहे है| यही सब बातो को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूवात की है |जो लोग कच्चे मकान मे है उनको पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है|

ये भी पढ़ें : भीम ऐप्प से पैसे कैसे कमाएं

हर साल इस लिस्ट मे उन लोगो का नाम  लिखा जा रहा है जिनके पास अपना मकान नहीं है ,लेकिन ऐसे बहुत सारे गरीब लोग है जिनका नाम भी लिस्ट मे नहीं है और अभी तक आपका नाम भी लिस्ट मे नहीं आया है तो आप टोल फ्री नंबर पर फ़ोन कर के पता लगा सकते है |
और कोई भी परेशानी है तो आप इस योजना मे जुड़े हुए अधिकारी से अपनी परेशानी को बोल सकते है ,वो आपकी मदद जरूर करेंगे | जब  भी कोई नई लिस्ट आती है तो उसकी पूरी जानकारी आपके पंचायत मे जुड़े हुए अधिकारियो को दे दी जाती है और आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है |जिससे कोई भी अपना नाम चेक कर सकता है

योजना का नाम                    प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

संबंधित विभाग                    ग्रामीण विकास मंत्रालय

योजना आरंभ की तिथि      2015

ऑनलाइन आवेदन             Available Now

योजना का प्रकार             Central Govt. Scheme

आवेदन का प्रकार               ऑनलाइन

लाभार्थी                           SECC-2011 Beneficiary

उद्देश्य                               House For all

आधिकारिक वेबसाइट       https://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023-2024

इस योजना मे नई सूची के अंतर्गत लाभार्थियों के नाम जारी किये जाते है  | PMAY-G New List के अंतर्गत उन लाभार्थियों का नाम आता है | जिन्हे इस योजना के लिए चुना गया है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट और PMAY-G नई संशोधित सूची में जिन लाभार्थियों का नाम होगा वही इस योजना का लाभ उठा सकते है और पक्का घर बनाने के लिए धनराशि प्राप्त कर सकते है इस योजना मे आपको ऑनलाइन लिस्ट में लाभार्थी को मूल विवरण तथा बैंक खाता विवरण भी  देना होगा |

लिस्ट कैसे देख सकते है

सबसे पहले आपको अपना राज्य सलेक्ट करे फिर अपना जिला सिलेक्ट करे फिर आएगा नीचे लिखा हुआ विकासखंड सिलेक्ट करे  है आपको फिर अपनी ग्राम पंचायत का नाम भरकर सेलेक्ट करना है तब जाकर आपको वो वर्ष भरना है जिस वर्ष की आप लिस्ट देखना चाहते हो जब आप सारी जानकारी को भर के लास्ट मे सबमिट कर देना है

फिर आपके सामने इस योजन की पूरी की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी इस लिस्ट मे आप देख सकते है किन -किन लोगो का नाम आया है और आपका भी नई सूची मे नाम आया है आपको आपके नाम की पूरी जानकारी भी मिल जाएगी
इस तरह से आप अपना नाम भी देख सकते है और लोगो की भी मदद कर सकते है उनका नाम देख कर |   

Related posts

6 अक्टूबर को लॉन्च होगा नोकिया का नया फोन और टैबलेट जाने उसके फीचर

Yogita

कहानी – मेहनत के फल का महत्व

Admin

Tata Nano EV 2023 – आ रही है इलेक्ट्रिक अवतार में, जाने इसके जबरदस्त फीचर्स,

Yogita
error: Content is protected !!