Hindi Ki News
मोबाइल

Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 से कम कीमत में, देखें फीचर्स

Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 रुपए में, देखें फीचर्स

मेरे प्यारे दोस्तों और आप सब लोग कैसे है। आज एक बार फिर से Hindi ki news के पेज पर आप सभी का स्वागत है। आज हम एक नया आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए लेकर आये है। जिसका आर्टिकल का नाम है। Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 से कम कीमत में, देखें फीचर्स आइये आज इस आर्टिकल को लिखने की शुरुवात करते है।

Nokia ने भारत देश में अपनी फिर से एक बार साख जमाने के लिए बेहद ही कम कीमत के 5g फ़ोन उतारे हैं साथ ही आप इन स्मार्टफोन को 7 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हो और साथ ही साथ नोकिया के मोबाईल फ़ोन बैटरी बैकअप के मामले में भी सबसे अच्छे होते हैं।  तो चलिए अब हम इसके बारे में पूरी जानकरी को विस्तार से समझते है। Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 से कम कीमत में, देखें फीचर्स

nokia

Nokia C2 2nd Edition के बारे में जाने कुछ Specifications

1- इसमे 5.7 inch का Ips पैनल भी है। जो 960 X 480 पिक्सेल का रिसोलूशन देता है

2- इसमे 1gb 2gb Ram और 32 Gb नेटिव स्टोरेज के साथ मौजूद है।

3- साथ ही इसमे ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रो एचडी कार्ड स्लॉट है

4- यह एंटी लेवल स्मार्टफोन मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेस के द्वारा संचालित है

5- इसमें सामने की तरफ से 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

6- इसके रियर कैमरा सेटअप में Led फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है।

7- इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट भी है 4g Lte, 2.4ghz Wifi, Gps ,1 Micro Sb Port और 3.5 Mimi Audio Jack भी दिया है।

8- यह फ़ोन ग्रे और ब्लू रंग में आता है साथ ही 7000 से कम कीमत वाला नोकिया का ये सबसे लाजवाब स्मार्टफोन है।

Nokia C2 2nd Edition प्राइस

इस फ़ोन की यूरोप में कीमत 79 यूरो 6,540 रुपए की है। अफ्रीका और लेटीन में भी इस हैंडसेट के आने की काफी उम्मीद दिख रही है। यह दो कलर में मौजूद है। इसका एक रंग ग्रे और दूसरा रंग ब्लू आता है। Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 से कम कीमत में, देखें फीचर्स।

Nokia C2 2nd Edition Other Features

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट भी है।  4G LTE, 2.4GHz wifi, GPS , 1 micro SB port और 3.5 mimi audio jack जैसे बढ़िया फीचर्स इस में मौजूद है। इसका हैंडसेट भी सिंगल सिम वर्जन में भी आता है।

उम्मीद करती हूँ की आज आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हुई हो तो माफ़ी चहता हूँ। हिंदी की न्यूज़ के पेज की तरफ से पूरी टीम आपका दिल से धन्यवाद और आभार को व्यक्त करती है। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा है, कमेंट करे।  

Related posts

6 अक्टूबर को लॉन्च होगा नोकिया का नया फोन और टैबलेट जाने उसके फीचर

Yogita

Samsung Galaxy M51 – दमदार 7,000 mAH बैटरी के साथ लॉन्च

Satyam

iPhone 13 की सीरीज लॉन्च -आइये जानते है इसके फीचर के बारे मैं

Yogita
error: Content is protected !!