Hindi Ki News
मोबाइल

Samsung Galaxy M51 – दमदार 7,000 mAH बैटरी के साथ लॉन्च

galaxy-m51 price

Samsung Galaxy M51 सबसे बड़ी बैटरी का मोबाइल फ़ोन लॉन्च होने जा रहा है जो की भारत मे 18 सितम्बर से मार्केट मे सेल होगा  यह फोन 24,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जायेगा |

फिलहाल इस मोबाइल फ़ोन को Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने जर्मनी में लॉन्च कर दिया है |

Samsung Galaxy M51 के लॉन्च होने से पहले ही मार्केट मे इसकी  प्रसिद्ध होने की वजह है 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में मौजूद है | और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है |

Samsung Galaxy M51 का यह स्मार्टफोन 6GB RAM, और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है | चार्जिंग के​ लिए फोन में यूएसबी टाईप-सी का भी पोर्ट मौजूद है |

Samsung Galaxy M51 स्मार्ट फ़ोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आप खुद खरीद सकते है| Samsung Galaxy M51 स्मार्ट मोबाइल फोन बड़ी display सपोर्ट करता है | Samsung गैलेक्सी M51  मोबाइल फ़ोन मे 6.7-इंच की full-HD+ Super AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले दी गई है |कंपनी ने इस फ़ोन को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो की टॉप सेंटर मे मौजूद है,  जिसमें सेल्फी कैमरा दिया है |

samsung galaxy-m51 price

Samsung Galaxy M51  स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है | सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा रहा है |

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का दिया गया है |और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस किया गया है।Samsung Galaxy M51 का यह फोन Android 10 पर आधारित One UI पर रन करता है। 

Samsung Galaxy M51 की कीमत की बात करते है, तो फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा, और सैमसंग गैलेक्सी M51 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 26,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। 

सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस

  • Octa Core (2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
  • स्नैपड्रैगन 730जी
  • 6 जीबी रैम

Display

  • 6.7 इंच (17.02 सेमी)
  • 385 पीपीआई, सुपर एमोल्ड प्लस

कैमरा

  • 64 + 12 + 5 + 5 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 32 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी

  • 7000 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग
  • नॉन रिमूवेबल

सैमसंग गैलेक्सी एम51 प्राइस, लॉन्च की तारीख

  • एक्सपेक्टेड प्राइस: रु. 24,999
  • रिलीज की तारीख: September 18, 2020 (अनौपचारिक)
  • वेरियंट: 6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

Related posts

6 अक्टूबर को लॉन्च होगा नोकिया का नया फोन और टैबलेट जाने उसके फीचर

Yogita

Nokia C2 2nd Edition मिल रहा है 7000 से कम कीमत में, देखें फीचर्स

Satyam

Realme के 3 नए बजट वाले स्मार्ट मोबाइल फ़ोन भारत में लॉंच

Satyam
error: Content is protected !!