Hindi Ki News
टेक्नोलॉजी

इस ट्रिक्स से पता करे की ट्रायल रूम मे कोई कैमरा तो नहीं छुपा है

how to identify hidden camera

ट्रायल रूम मे लगे कैमरे की पहचान हम कुछ अन्य तरीको से कर सकते है हमे अपनी सुरक्षा का ध्यान अपने आप रखना चाहिए यदि आप किसी शोरूम या फिर दुकान के ट्रायल रूम मे है तो वहां पर लगे हुए कांच के दर्पण की जाँच अवश्य ही करे हो सकता है की आप अपनी आँखो से ही कैमरे देख ले |

और दर्पण के पीछे लगे कैमरे की पहचान करने के लिए सबसे पहले दर्पण पर उंगली रखे और दर्पण पर रखी गई उंगली और उंगली के बीच मे गैप है तो उसमे कोई कैमरा नहीं लगा है यदि कांच के दर्पण पर उंगली के बीच मे और सामने वाली उंगली के बीच मे गेप नहीं आता है तो वहां पर कही न कही जरूर कैमरा लगा है और दर्पण की दूसरे तरफ से आप पर नजर रखी जा रही है इसका मतलब ये है की वहां पर हिडन कैमरा लगाया गया है

how to identify hidden camera

और इसके अलावा भी आप ट्रायल रूम जाते है तो आपके मोबाइल फ़ोन का नेटवर्क चले जाते है कॉल नहीं आती है तो आपको समझ जाना चाहिए की वहां पर कही ना कही जरूर कैमरा लगा है

how to identify hidden camera

प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लिकेशन है जिनकी मदद से भी आप पता कर सकते है कैमरे के छिपे होने की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप के पास स्मार्ट फ़ोन का होना जरुरी है इसके बाद आपको स्टार्ट टू डिटेक्ट का विकल्प मिलेगा इससे सिलेक्ट करने के बाद ये ऐप आपको आस-पास छिपे कैमरों का स्केन करना शुरुकर देगा और जब भी आपको स्मार्टफोन पर कैमरा लोकेशन मिलेगी तो आपकी स्क्रीन पर लाल या काली रोशनी दिखाई देगी जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है की किस जगह पर कैमरा लगा रखा है और उससे ही ट्रायल रूम मे नजर रखी हुई है  |

Related posts

Google Mera Naam Kya Hai? (गूगल मेरा नाम क्या है) गूगल से अपना नाम कैसे पूछें

Yogita

फेसबुक मार्केटिंग क्या है – Facebook Marketing in Hindi

Satyam

Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये 2023 (100% रियल में)

Satyam
error: Content is protected !!