Hindi Ki News
ऑटोमोबाइल

Citroen Ami Price In India – जाने इसके फीचर्स, रेंज और प्राइस कब होगी लांच भारत में

Citroen Ami के फीचर्स

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों आप सब लोग कैसे हो,आज हम इस आर्टिकल में आपको Citroen Ami Price In India – जाने इसके फीचर्स, रेंज और प्राइस कब होगी लांच भारत में, एक फ्रांसीसी कार की निर्माता कंपनी Citroen ने अपने इलेक्ट्रिक कारों की एक श्रेणी में Citroen Ami को सन्न 2020 में इसको बाजार में पेश किया था। यह कार दिखने में बिलकुल भारतीय टाटा नैनो कार के जैसी ही लगती है। कंपनी ने सबसे पहले  इसे फ्रांस में लांच किया था। फिलहाल अब कंपनी ने इसे UK में भी लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर लोगो में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। यह सिटी कार है। जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बहुत ही आराम से चलाई जा सकती है।

वर्तमान के समय में विश्व के सभी देश अब जीरो कार्बन उत्सर्जन नीति को लेकर एकजुट दिखाई दे रहा हैं। लेकिन अब इस नीति को सफल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन काफी हद तक कारगर साबित भी होंगे। वर्तमान के समय में दिन प्रतिदिन नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बढ़ाते ही जा रहे हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण को बिलकुल भी क्षति नहीं पहुंचाते हैं, और ये वाहनों के रखरखाव में खर्चा भी बहुत काम आता है। यह बहुत कम खर्चीले होते हैं। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है,आने वाला युग इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही निर्भर होगा। अब हम Citroen Ami के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

Citroen Car डिजाइन व बनावट।

  • Ami इलेक्ट्रिक कार एक 2 सीट वाली कार है। इसमे दो दरवाजे हैं।
  • इस electric कार का वजन लगभग से 485 किलोग्राम है।
  • Ami इलेक्ट्रिक कार को लाइट Quadricycle की श्रेणी में रखा गया है।
  • Ami इलेक्ट्रिक कार का बॉडीवर्क प्लास्टिक का है।
  • यह Ami इलेक्ट्रिक कार दिखने में ऊंची लगती है,लेकिन इसके बॉडी पैनल सामान्य ही है।
  • इस कार का डिजाइन आगे से और पीछे से लगभग एक जैसा ही दिखता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक स्टैंडर्ड सनरूफ की सुविधा को भी दिया गया है, जो इस कार में चार चांद का काम करती है। 
  • इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई चौड़ाई ऊंचाई जो इस प्रकार से दी गई है – लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई = 2.41m X 1.39m X 1.52m

Ami Citroen Cars बैटरी

  • इस कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए 220w का सॉकेट भी दिया गया है।
  • Citroen Ami इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने में काम से काम 3 घंटे तक का समय लग जाता है।
  • इस Citroen Ami कार में 6kw इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इलेक्ट्रिक कार में 5.5 Kwh की एक शक्तिशाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Citroen Ami Electric Car टॉप रेंज

  • इस कार को एक बार में फूल चार्ज करने के बाद यह 70 किलोमीटर तक का सफर बहुत ही आसानी से तय कर सकती है। क्योंकि इस Ami इलेक्ट्रिक कार के अंदर 5.5 Kwh की बैटरी का यूज़ किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में जो मोटर लगी है वो 6 किलो वाट की मोटर है, जो 48 वोल्ट के करंट को जनरेट करती है। जिससे इस कार को अच्छी गति पकड़ने में मदद प्राप्त होती है।
  • अगर बात करें इस Ami इलेक्ट्रिक कार की स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक कार 28 मील प्रति घंटा या फिर 45 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम गति से चल सकती है।

ये भी पढ़े बेस्ट इलेक्ट्रिक कार 5 लाख इन इंडिया

ये भी पढ़े – Top 10 Best Electric Rickshaw Price in India

Citroen Electric Car – चार्जिंग

  • इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए इसमें 220 w के सॉकेट का  यूज़ किया गया है।
  • बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।

Citroen Ami के फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक कार को नया लुक देने के लिए इसके 6 अलग-अलग कलर के एक्सेसरीज पैक्स को उपलब्ध कराए गए है। ये इस कार को बहुत ही अच्छा लुक देते है। 
  • इस इलेक्ट्रिक Car की सबसे अच्छी और खास बात ये है,कि इसे चलाने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस इलेक्ट्रिक Ami कार में ब्लूटूथ व मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा को भी दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार का पूरा वजन 485 किलोग्राम है,और जब इस कार का वजन बिना बैटरी के 425 किलोग्राम का होता है।
  • इस Ami कार का फ्रंट और रियर बंपर लगभग एक समान ही है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार के दरवाजे भी अलग-अलग दिशा में ही खुलते हैं। ड्राइवर की साइड वाला दरवाज पीछे की तरफ खुलता है ,और दूसरा दरवाजा सामने की तरफ खुलता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स, का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके इलेक्ट्रिक कार में कॉल फंक्शन के साथ-साथ इसमें रेडियो फंक्शन को भी दिया गया है।
  • इस Ami कार को यूरोप में 16 साल से ऊपर के बच्चे और फ्रांस में 14 साल से ऊपर के बच्चे इसको बिना लाइसेंस के चला सकते हैं।

Citroen Ami Car Price – कीमत

  • Citroen कंपनी ने इस कार को सिर्फ और सिर्फ $6000 (₹4.76 लाख) में उपलब्ध कराया है।
  • इस कार को रेंट टू रेंट पर भी लिया जा सकता है,जिसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 0.26यूरो (₹20) चुकाने होंगे।

कब होगी लांच भारत में – Date Of Launch In India

यह Electric Cars सबसे पहले फ्रांस में लांच की गई थी। जिसके बाद अब इस कार को UK में भी लांच कर दिया गया है। यह कार भारत में कब लांच हो रही है इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन लगता तो ऐसा है की ये कार भारत में बहुत ही जल्दी आएगी।

citroen ami price in india

Citroen Ami Price In India

जिस तरह से इस कार को फ्रांस और Uk में लांच किया गया है,उसे देखते हुए भारतीय लोगो में भी इस कार को लेकर बहुत ही अधिक उत्सुक बनी हुई है। लेकिन इस कार को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। अगर यह कार भारत में लॉन्च की जाती है,तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग से लगभग 5 से 5.50 लाख तक की रखी जा सकती है।

CompanyCitroen
Model nameCitroen Ami
Motor6kw
Weight485 kg
Range70 km/full charge
L*W*H2.41*1.39*1.52 m
Top Speed45 kmph / 28 miles
Battery5.5kwh Li-ion
LayoutFF Layout
Car TypeQuadricycle
EngineElectric Motor

Citroen Ami max speed कितनी है?

यह कार 45 किलोमीटर प्रति घंटा या फिर 28 मील प्रति घंटा की अधिकतम गति से चल सकती है।

Citroen Ami Price In India ?

यह कार भारत में अभी तक लांच नहीं हुई है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 5.30 लाख तक की हो सकती है।

मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में अगर मुझ से कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो,तो उसके लिए में क्षमा प्रार्थी हैं।

नोट – अगर आप भविष्य में भी ऐसी ही कुछ जानकारियां को प्राप्त करना चाहते हैं,तो आप हमारी वेबसाइट Hindi Ki News से जुड़े रहे।

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Related posts

सिंगल चार्ज में 1000 किमी. दूर तय करती है ये इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च होगी

Satyam

1000 किलोमीटर पर चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार अब आपके पहुंच मे भी

Satyam

60 हजार से कम में खरीदें 90KM माइलेज देने वाली बाइक,जानिए पूरी डिटेल्स

Admin
error: Content is protected !!