Hindi Ki News
ऑटोमोबाइल

60 हजार से कम में खरीदें 90KM माइलेज देने वाली बाइक,जानिए पूरी डिटेल्स

90 ka mileage

हिंदी की न्यूज़ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के बीच अगर आप भी नई बाइक खरीदने की प्लानिग  कर रहे हैं। तो और बहुत बढ़िया और साथ ही बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है, तो 60 हजार से कम में खरीदें 90 KM माइलेज देने वाली बाइक,जानिए पूरी डिटेल्स आपके पास है। कुछ ये बाइक्स जैसे Bajaj, Hero और TVS की बाइक खरीदने का ऑप्शन है। आपके पास क्योंकि इन बाइक्स की कीमत तो काफी ज्यादा किफायती है और साथ ही साथ ही इन बाइक्स का माइलजे भी बहुत ही जबरदस्त और बेहतर है। आइए जानते है इन बाइक के बारे मे पूरी डिटेल्स। ये बाइक माइलेज चैंपियन भी है। ये कुछ 60 हजार से कम में खरीदें 90 KM माइलेज देने वाली बाइक ये सारी बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक की दुरी बड़ी आसानी से तय कर लेती है। आइए जानते है बाइक के नाम।

आइए जानते है बाइक के नाम।

(1) Bajaj CT100

(2) Bajaj CT110

(3) Hero HF DELUXE

(4) TVS Sport

(1)  Bajaj CT100 :- बाइक की कीमत 52 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत है। इसमें आपको मिलेगा 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और साथ में 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स भी लगाया है। ये बाइक अपने पावरफुल इंजन की बदौलत 90 km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। ये बाइक 89.5 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Read Also: Tata Tigor CNG और Tata Tiago CNG लॉन्च,जानें कीमत और तमाम फीचर्स

(2) Bajaj CT110 :- इस बाइक की कीमत 56 हजार है। इसमें आपको 115cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 8.6Ps की पावर और 9.81 का टॉर्क जनरेट को करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4 -स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और कंपनी का दावा है कि बाइक 104 किलोमीटर का माइलेज भी देती है।

(3) Hero HF DELUXE :- हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक लुक और कंफर्ट में काफी बेहतरीन बाइक है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55,925 रुपए है। वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 60,025 रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का इंजन है जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट भी करता है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

(4) TVS Sport :- यह बाइक पॉपुलर है, स्टाइलिश भी है, य​ह बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का भीं माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 48 हजार है। इस बाइक में 109cc का इंजन भी दिया है और 8.18bhp की पावर जनरेट करता  है। कंपनी इस बाइक के 75 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है।

Related posts

Citroen Ami Price In India – जाने इसके फीचर्स, रेंज और प्राइस कब होगी लांच भारत में

Yogita

Top 10 Best Electric Rickshaw in India – इंडिया की टॉप ऑटो रिक्शा बनाने वाली कंपनी

Admin

भारत की सबसे सस्ती कार

Admin
error: Content is protected !!