Hindi Ki News
ट्रेवल

अपनी छुटियो को यादगार बनाये भारत की कुछ खूबसूरत वादियों मे जाकर

pelga-falls

यदि आप लोग भी घूमने की सोच रहे है तो भारत की कुछ खूबसूरत सी वादियां मे जा सकते है जो की किसी जन्नत या स्वर्ग से कम नहीं है |

जम्मू कश्मीर

अपनी छुटियो को यादगार बनाने के लिए कश्मीर भी जा सकते है आप सभी जानते है जम्मू कश्मीर भी किसी जन्नत से कम नहीं है यहाँ की खूबसूरती तो बेमिसाल है इस वजह से भारत और पाकिस्तान मे आये दिन तनाव होता ही रहता है जम्मू कश्मीर मे बहुत सारे तीर्थ स्थल भी है जैसे माता वैष्णो देवी का मंदिर, अमरनाथ (बाबाबर्फानी) ये कुछ जगह बहुत लोग जानते भी है और हनीमून के लिए भी बहुत खूबसूरत जगह है जम्मू कश्मीर श्री नगर सूखे मेवे के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यहाँ पर झील के बीच बीच मे घर बने देखने को मिलते है जिसे (हाउस बोटा) कहते है

jammu kashmir


(२) सिजू

आप को बता दे की सिजू नाम बहुत ही काम लोगो ने सुना होगा लेकिन हम आप को बता दे की ये जो सिजू नाम की जगह हमारे भारत मे ही है ये मेघालय मे ही है ये जगह गुफाओ के लिए और झूलते हुए पुलों के लिए जानी जाती है ये जगह आपके लिए नई होगी लेकिन घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत और लाजवाब है यहाँ पर घूम के सारी टेंशन खत्म और मन को शांति मिलेगी |

pegafalls

(३) अमरकटक

भारत मे पहले नंबर पर आता है अमरकटक यह पर बहुत सुन्दर पर्वत है जिनमे विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला है जो बहुत रहस्य मे जाने जाते है ये मध्य प्रदेश की शहडोल जिले मे स्थित है अमरकटक मे भारत की 7 नदियों मे से एक नर्मदा नदी भी है यहाँ पर पर्वतो का नजारा बहुत सुन्दर और मोहक लगता है

amarkatak


(४) अंडमान निकोबार

नील समुन्द्र की बीच ये जगह बहुत खूबसूरत लगती है सच बात तो ये है की अंडमान निकोबार की सुंदरता का कोई जवाव ही नहीं है ये जगह यंग जनरेशन के लिए स्वर्ग से कम नहीं है यहाँ समुन्दर का पानी नीला नीला बहुत खूबसूरत लगता है आखो को शांति मिलती है मन खुश हो जाता है ऐसे वातावरण देख के एक बार तो अंडमान निकोबार जरूर घूमने जाना चाहिए

andmaan

(५) शिमला

शिमला तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है भाई ,यहाँ पर सबसे ज्यादा लोग अपने हनीमून पर आते है यह पर समय और पैसे दोनों की बचत होती है इसे 7 पहड़ियो का शहर भी बोलै जाता है सुरंगो और पहाड़ो से टॉय ट्रैन से कालका से शिमला का सफर किया जाता है और यहाँ पर कुछ प्राचीन मंदिर भी है शिमला देवदार और माजू के जगलों से घिरा है ये बहुत सुन्दर हिल स्टेशन है

shimla


(6) ऊटी

ऊटी बहुत ही खूबसूरत जगह है जो की तमिलनाडु मे है यहाँ पर आपको सुन्दर पार्क, पहाड़िया , और पहाड़ो के बीच से बहते हुए झरने और बहुत से सुन्दर नज़ारे देखने को मिलते है और वोटिंग का भी मजा ले सकते है यहाँ पर फिल्मो को शूटिंग भी होती है क्योंकी ऊटी है ही इतना खूबसूरत और यहाँ का वातावरण भी बहुत शांत है तभी तो नए कपल्स हनीमून के लिए बहुत पसंद करते है ऊटी को यही पैसे की भी बचत और टाइम की भी ,इसलिए ऊटी को भी प्रसिद्ध हिलस्टेशन मे शामिल किया गया है

ooty


(7) दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की सबसे बड़ी विशेषता ये है की यहाँ के चाय बागान और यहाँ की सैर सुरु होती है टॉय ट्रैन से जो पहाड़ी और खूबसूरती की वादियों के बीच से होती हुई निकलती है एक और मसूर जगह है टाइगर हिल जो की शहर से लगभग 13 किलोमीटर दूर है और दार्जिलिंग को सूर्य का देश भी बोलते है क्योंकी सूर्य की पहली किरण यही पर पड़ती है इसलिए ही लोग देश – विदेश से कंचनजंगा की पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए लोग यहाँ आते है पहड़ियो के पीछे से सूर्य उदय होता हुआ ये सतरंगी नजारा बहुत खूबसूरत लगता हैऔरयहाँ से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एवरेस्ट भी दिखाई देता है इसलिए ही दार्जिलिंग को कुविन ऑफ़ हिल से जाना जाता है

darzling

Related posts

परिवार के साथ भूलकर भी मत जाना इन रंगीन जगहों पर। 

Yogita

हनीमून मनाने की टॉप 8 डेस्टीनेशन।

Yogita

इस वीकेंड नोएडा की जगहों पर घूमने के साथ-साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ 

Yogita
error: Content is protected !!