Hindi Ki News
शिक्षा

IAS इंटरव्यू का एक सवाल: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ?

हर साल हमारे देश भारत में कई सारी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन परीक्षा होती है IAS और UPSC की परीक्षा। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। IAS और UPSC की परीक्षा वही कैंडिडेट्  पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत के साथ इसकी तैयारी करता है। इस परीक्षा का केवल लिखित परीक्षा ही नही होती बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन स्तर पर होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है। जिनके जवाब कुछ रोचक होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम जाता हैं तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम सकता है।

Table of Contents

IAS इंटरव्यू के सवाल

सवाल 1: IAS ka full form क्या हैं?

IAS = Indian Administrative Service. 

I – Indian

A – Administrative

S – Service

सवाल 2: UPSC Ka Full Form क्या हैं ?

UPSC = Union Public Service Commission

U – Union

P – Public

S – Service

C – Commission

सवाल 3: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का नाम क्या है?

जवाब : लैरी

सवाल 4: सूर्यमंडल में कौन सा ऐसा ग्रह जिस पर हीरो की बारिश होती है ?

जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह

सवाल 5: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ? बताइये

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल 6: अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया है, तो सबसे पहले बर्फ कौन सा पानी बनेगा?

जवाब : सबसे पहले गरम पानी मे बर्फ होगी।

सवाल 7: बताओ ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?

जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है। जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है।

सवाल 8: बताइये विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?

जवाब : बयकाल झील मे।

सवाल 9: जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था? बताइये

जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था।

सवाल 10: बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं?

जवाब : अधिकोष कहते हैं।

सवाल 11: तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था ?

जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।

सवाल 12: पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : राजकीय जन रक्षक  कहा जाता हैं।

सवाल 13:तो अब बताओं हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?

जवाब : जुबांन सबसे मज़बूत अंग है।

Related posts

Topper Kaise Bane – टॉपर बनाने के लिए स्टेप को फॉलो करें

Yogita

MSP – Full Form in Hindi – एमएसपी क्या है?

Satyam

2023 में अमेरिका की जनसंख्या कितनी है (America Population)

Yogita
error: Content is protected !!