Hindi Ki News
लाइफस्टाइल

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपाय

face glow

चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए बेसन का उपयोग करे बेसन को हम लोग भोजन के लिए भी इस्तेमाल करते है बेसन से हम लोग अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनाते है ये सेहत के भी अच्छा होता है बेसन का उपयोग खाने के साथ साथ त्वचा के लिए भी किया जाता है बेसन को त्वचा पर लगने से त्वचा पर निखार आता है बेसन का प्रयोग शादियों से लोग इस्तेमाल करते आ रहे है आज भी लोग शादी मे लडके और लड़की के लिए हल्दी और चन्दन और बेसन आदि का इस्तेमाल करते है

फेस पर ग्लो आने के लिए बेसन का यूज

(१) बेसन का उपयोग फेस पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है बेसन मे कच्चा दूध या दही मिला कर त्वचा पर लगाने से चमक आती है और धूप मे जली हुई त्वचा को भी आराम मिलता है और त्वचा मुलायम हो जाती है

(२) बेसन का प्रयोग हम लोग नहाने से पहले त्वचा पर लगा कर भी कर सकते है जैसे बेसन मे थोड़ा सा पानी डाल ले और उसका पेस्ट बना ले इससे नहाने से पहले त्वचा पर लगा ले ये एक स्क्रब का काम करेगा इससे त्वचा चमकदार होती है

(३) बेसन मे शहद मिलाकर लगने से चेहरे पर मुंहासे की परेशानी ठीक हो जाती है

(४) चन्दन के पैक मे भी शहद और बेसन मिला कर उपयोग करेने से लाभ मिलता है शहद या फिर खीरे का रस भी ले सकते है

(५) डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए बेसन मे संतरे के छिलके का पॉवडर मिलाकर लगने से बहुत लाभ मिलता है और खीरे का रस के साथ पेस्ट बनाये

(६) बेसन मे मलाई ,दूध ,शहद ,हल्दी, मिला कर लगाने से त्वचा मे चमक तो आती ही है साथ ही साथ प्राकृतिक नमी भी प्राप्त होती है त्वचा मे निखार आता है

(७) नीबू के साथ बेसन मिलाकर फेस पर लगाने से ब्लैकहेड की समस्या कम हो जाती है और चेहरे पर चमक भी आती है

(८) ऑयली त्वचा के लिए भी बेसन मे गुलाब जल के साथ नीबू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है और चेहरे पर निखार बढ़ता है और स्किन एंजिग की भी परेशानी से लाभ प्राप्त होता है

Related posts

बच्चे हो जाएंगे लंबे जानिए हाइट बढ़ाने वाले सुपरफूड्स।

Satyam

एक ऐसी चीज जो सेक्स पावर और रूचि को बढ़ाये

Admin

Fashion Designer क्या होता है,और फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें?

Satyam
error: Content is protected !!