Hindi Ki News
लाइफस्टाइल

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन जो वास्तव में आपके चेहरे को चमकदार बनाए

मेकअप करने में फाउंडेशन की एक अहम भूमिका होती है। अगर फाउंडेशन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके मेकअप में चार चांद लगा सकता है। साथ ही साथ इसका सही चुनाव करना भी बहुत जरूरी है, खासकर तब जब आपकी त्वचा तैलीय (ऑयली) हो इसलिए हमने आपके लिये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन का लेख लिखा हैं जिससे आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन आसानी से आपको मिल जाये।

आपको अपनी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव करते समय आपको पता होना चाहिए कि आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको कौन सा फाउंडेशन चुना सही रहेगा। ऑयली स्किन के साथ कई तरह की परेशानियां भी जुड़ी होती हैं। लेकिन ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) पर मेकअप करना उससे भी ज्यादा कठीन का काम माना जाता है। ऐसे में स्किन पर मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बेहद ध्यान से किया जाना बहुत जरूरी है। दरअसल बाजार में ऐसे प्रोडक्ट्स की भरमार लगी हुई है ऐसे में सही प्रोडक्ट का चुनाव करना बहुत जरूरी बन जाता है। इसलिए ही हम आपकी इस परेशानी को दूर करने की कोशिश करने जा रहे हैं। हम आपको ऐसे ही फाउंडेशन के बारे में बताएंगे जो ऑयली त्वचा पर बेहतर रिजल्ट देते है। और इसमे एक खास बात ये है कि इन प्रोडक्ट्स पर आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइये बात करते है ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के बारे में इस आर्टिकलं में हम आपको तैलीय त्वचा के लिए कुछ फाउंडेशन के नाम भी बतायेगे और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताने जा रहे हैं। साथ ही इस आर्टिकलं में ऑयली स्किन पर फाउंडेशन कैसे लगाएं, इसकी भी कुछ जानकारी देने की कोशिश कर रहे है।

जानिए ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन विस्तार से

1- Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid फाउंडेशन

2- Biotique Magicare All Day फाउंडेशन

3- Lakme Perfecting Skin फाउंडेशन

4- Wet n Wild PhotoFocus फाउंडेशन

5- Revlon Colorstay Liquid फाउंडेशन

(1) Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation

best foundation oily skin

यह एक सामान्य ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन है ये तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन का अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फाउंडेशन चेहरे पर फुल टू मीडियम कवरेज देता है। इसके साथ ही इसका मैट फॉर्मूला चेहरे को ऑयली होने से भी बचाता है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के गुण

  • ये स्किन टोन के हिसाब से अलग-अलग शेड्स में उपलब्ध है।
  • गहरे काले धब्बों को ढंकने में बहुत प्रभावी नहीं हो सकता है।
  • रोम छिद्र बंद नहीं करता है।
  • किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती। 
  • ये ज्यादा महंगा भी नहीं आता।

(2) Biotique Magicare All Day फाउंडेशन

oily skin ke liye best foundations

इस फाउंडेशन की एक खासियत ये है कि इसमें सिलिकॉन की मात्रा मौजूद नहीं है और इसमें इवन टोन के लिए विटामिन और मिनरल की मात्रा मौजूद है। जो चेहरे को ऑयली होने से भी बचाता है।

Read Also- सांवली स्किन के लिए सबसे बेस्ट फाउंडेशन

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के गुण हैं

  • ये स्किनकेयर फाउंडेशन है।
  • ये फाउंडेशन स्पोट्स को कवर करके ग्लो प्रदान करता है।
  • इवन टोन देने में भी मदद करता है।
  • ये ज्यादा महंगा भी नहीं है।

(3) Lakme Perfecting Skin फाउंडेशन

oily skin ke liye best foundations

 Lakme Perfecting Skin Foundation लिक्विड फोम है इसकी खासियत है कि ये स्किन पर आसानी से फैल जाता है और बेहतरीन लुक देता है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के गुण हैं

  • ये वाटरप्रूफ फाउंडेशन है।
  • गहरे काले धब्बों को ढंकने में बहुत प्रभावी नहीं हो सकता है।
  • इवन टोन देता है।
  • रोम छिद्र बंद नहीं करता है।
  • ये एक लॉन्ग लास्टिक फाउंडेशन है
  • ज्यादा महंगा भी नहीं है।

(4) Wet n Wild PhotoFocus फाउंडेशन

oily skin ke liye best foundation

Wet n Wild PhotoFocus फाउंडेशन ये लाइट-एडजस्टिंग लिक्विड फाउंडेशन है और इसे लगाकर आप पार्टी के लिए बेहतरीन लुक का मेकअप कर सकती है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के गुण हैं

  • ये कैमरा-रेडी फाउंडेशन है।
  • ये सॉफ्ट मेट फिनिश लुक देता है।
  • ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन फोटो शेशन को खास बना देता है।

(5) Revlon Colorstay Liquid फाउंडेशन

oily skin ke liye best foundation

इस Revlon कोर्से लिक्विड फाउंडेशन की खासियत ये है कि इसे एसपीएफ 15 फॉर्मूले के साथ बनाया गया है। ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन चुना हुआ Liquid फाउंडेशन है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के गुण हैं

  • ये सेमी मेट फिनिश देता है
  • आसानी से फैलता है।
  • हल्का वजन।
  • रोम छिद्रों को छुपाता है।
  • त्वचा पर प्राकृतिक दिखता है।

Related posts

कल का मौसम कैसा रहेगा? (Aane Vale Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

Yogita

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन

Yogita

सिर्फ एक रात में 2 इंच बाल बढ़ाने का तरीका (Hair Growth Tips)

Yogita
error: Content is protected !!