Sawle Rang Ke Liye 5 Best Foundation: कई लड़कियों की स्किन कोमल और चिकनी होती है। लेकिन त्वचा का रंग सांवला होता है। इसलिए ही ये लड़किया अपनी Sawle Rang Ke Liye Foundation की खोज में रहती हैं। स्किन का रंग गोरा होना या गहरा रंग होना ये तो प्रकृति की देन है। हालांकि किसी की त्वचा का रंग तो आनुवंशिक विशेषताओं पर भी निर्भर करता है।
हमारी स्किन का रंग “चेलामोसिस्ट्स नामक कोशिकाओं के द्वारा प्राप्त किया जाता है। ये कोशिकाएं “मेलेनिन” नामक पदार्थ का उत्पादन करती हैं। जो स्किन के रंग के लिए जिम्मेदार होती हैं। त्वचा पर बाहरी प्रभाव के कारण अक्सर त्वचा के रंग में परिवर्तन हो जाता है। ज्यादातर धूप के संपर्क में आने से भी स्किन का रंग काला हो जाता है।
ज्यादातर देखा गया है कि काले और सांवली रंग की महिलाएं अपनी स्किन के रंग से परेशान रहती हैं। लेकिन काले या सांवली रंग का होना कोई कुरूपता या भगवान का श्राप नहीं है। इंसान की पहचान उसके रूप-रंग से नहीं उसके अंदर मौजूद गुणों से होती है।
तो आइये हम इन 5 फाउंडेशन के बारे में जानते है।
यकीनन ये डार्क स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन साबित हो सकते हैं।
- 1- Maybelline Fit Me Matte And Poreless Foundation
- 2- MAC Mineralize Moisture SPF 15 Foundation
- 3- Becca Matte Skin Shine Proof Foundation
- 4- Revlon Colorstay Makeup Foundation
- 5- L’Oreal Paris True Match Super-Blendable makeup
1- Maybelline Fit Me Matte And Poreless Foundation
क्योंकि यह बहुत मैटीफाइंग भी है। यह फाउंडेशन तैलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। ये मैट फिनिश देता है। और त्वचा को एक प्राकृतिक छिद्र रहित फिनिश भी देता है। लग्जरी मेकअप प्रोडक्ट्स तो बहुत महंगे- महंगे होते हैं। लेकिन अगर हम सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स की बात करें तो मेबिलीन का फिट मी मैट फाउंडेशन काफी अच्छा है। ये फाउंडेशन काफी कम दाम में आता है। इसके कुछ शेड्स तो आपको डिस्काउंट रेट में भी मिल जाएंगे। लगभग 350 रुपए की कीमत में आ जाते है।
2- MAC Mineralize Moisture SPF 15 Foundation
मैक का ये फाउंडेशन काफी अच्छे फॉर्मूला से बनाया गया है और इसमें चेहरे की फाइन लाइन को छुपाने की काफी अच्छी मात्रा में क्षमता दी गई है। ये स्किन में सैटिन फिनिश देती है। अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है या फिर आपकी कॉम्बिनेश स्किन है। तो ये फाउंडेशन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसके 13 शेड्स मार्किट में मौजूद हैं। और इसमें डार्क स्किन टोन के लिए भी कई शेड्स मौजूद हैं। ये लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन है। इसके अलावा, ये हाइड्रेटिंग फाउंडेशन है जो त्वचा को ड्राई नहीं होने देता है।
3- Becca Matte Skin Shine Proof Foundation
Becca Matte Skin Foundation ये ज्यादा ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेता है। और अगर चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे हैं तो उन्हें बिलकुल इनविजिबल भी कर देता है। इसके मार्किट में 20 शेड्स उपलब्ध है। आप अपनी पसंद का शेड ले सकती हैं। अगर आपकी स्किन पर काफी ज्यादा पिगमेंटेशन है या झाइयां हैं, या कहीं – कहीं त्वचा का रंग अलग सा है, तो ये फॉर्मूला उन्हें आसानी से कवर कर देता है। ये लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन है। ये थोड़ा महंगा आता है।
4- Revlon Colorstay Makeup Foundation
रेवलॉन कलरस्टे फाउंडेशन काफी अच्छा फाउंडेशन है, जो चेहरे पर आसानी से स्प्रेड हो जाता है। और चेहरे पर लंबे समय के लिए चमक को बनाये रखता है। ये फाउंडेशन ऑयली त्वचा वालों के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। ये काफी अच्छी मात्रा मे मैट फिनिश देता है,अगर आपकी स्किन भी थोड़ी ऑयली है, और स्किन टोन के हिसाब से आपको फाउंडेशन चाहिए तो आप इसे चुन सकती हैं। इसका नैचुरल टैन 11 शेड ब्राउन त्वचा के रंग वालों के लिए परफेक्ट होता है।
5- L’Oreal Paris True Match Super-Blendable Makeup
L’Oreal Paris True Match Super-Blendable Makeup फाउंडेशन ये कम रेंज में अच्छा फाउंडेशन है। ये सांवली रंग की लड़कियों के लिए काफी अच्छा फाउंडेशन साबित हो सकता है। इसके 45 शेड्स मार्किट मे मौजूद है। भले ही आपकी कोई भी स्किन टोन हो आपको अपनी स्किन के रंग से मिलता हुआ फाउंडेशन मिल जाएगा। ये एक नैचुरल फिनिश वाला फाउंडेशन है, और ये स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाता है। इसे आप रोज़ाना ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। ये makeup फाउंडेशन काफी हाईड्रेटिंग है।