Hero Electric Photon हीरो इलेक्ट्रिक भारत में पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्मातो में से एक माना जाता है, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अभी तक के समय में भारत में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। जिनमें से एक Hero Electric Photon भी है। यह एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसको आप सभी लोग खरीद सकते हो। Hero Electric हमेशा ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरो की कीमत को भी कम ही रखता है। जिससे की जिन लोगो का लो बजट है ,वो लोग भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सके और उसका लाभ ले सके है।
अगर आप लोग भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है, तो आप Hero Electric Photon को खरीद सकते हो। ये हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन स्कूटर कीमत, फीचर,टॉप स्पीड, बैटरी चार्जिंग। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा है।
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन का स्पेसिफिकेशन
रेंज | 108 km/charge |
Battery Warranty | 3 year |
बैटरी क्षमता | 1.87 kWh |
कीमत | 80,790 एक्स शोरूम प्राइस |
टॉप स्पीड | 45 किलोमीटर प्रति घंटा |
चार्जिंग | 5 घंटा में 100% |
स्पीडोमीटर | डिजिटल |
चार्जिंग पॉइंट | हाँ |
DRLs | हाँ |
ब्रेकिंग टाइप | कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम |
क्लॉक | हाँ |
बॉडी टाइप | इलेक्ट्रिक बाइकें |
फ्रंट ब्रेक | ड्रम |
Hero Electric Photon (इलेक्ट्रिक स्कूटर) प्राइस
Hero Electric Photon Variant | Price |
Hero Electric Photon HX | 80,790 |
हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन का बाजार में अभी तक सिर्फ एक ही वेरिएंट को लांच किया गया है। जो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टैंडर्ड वर्जन माना गया है “Hero Electric Photon HX” इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,790 रुपये रखी गई है।
* मुंबई – 85,556 /-
* लखनऊ – 85,526 /-
* पुणे – 85,556 /-
* दिल्ली – 85,556 /-
* चेन्नई – 85,556 /-
* बैंगलोर – 87,288 /-
* कोलकाता – 90,306 /-
* हैदराबाद – 91,414 /-
Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी चार्जिंग मोटर
Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो की 1200 से 1800W तक की पावर को उत्पन्न करती है।
Hero Electric Photon बैटरी को अंदर पावर उत्पन्न करने के लिए 72V / 26Ah की लिथियम आयन बैटरी का उपयोज किया गया है। इस बैटरी से ही स्कूटर में मौजूद मोटर को पावर मिलती है। Hero Electric Photon को फुल चार्ज होने में सिर्फ 5 घंटो का ही समय लगता है। जो की एक एवरेज इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी चार्ज होने में लग जाता है।
Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड
Hero Photon HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद 72V / 26Ah बैटरी और BLDC मोटर की मदद से फुल चार्ज होने पर 90 किलोमीटर तक की रेंज को प्रदान करता है। 90 किलोमीटर की रेंज एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से बहुत ही ज्यादा अच्छी रेंज देता है।
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज अलग-अलग कंडीशन में अलग-अलग हो सकती है। और अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ठीक से इसको मेन्टेन नहीं किया जाता है, तो स्कूटर की रेंज कम भी हो सकती है।
Hero Electric Photon – Colors & Photo
Hero Electric Photon बाजार में अभी केवल एक ही वेरिएंट में मौजूद है। लेकिन इस वेरिएंट में कंपनी ने 5 अलग-अलग कलर का ऑप्शन ऑफर दिया है। अगर आप भी हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन को खरीदने की सोच रहे है ,तो आप इन 5 कलर में से कोई भी रंग को सेलेक्ट कर सकते हो।
* Black – काला
* Beige – हल्क़े भूरे रंग का
* Blue – नीला
* Matt Black – साइन वाला होता है।
* Silver – चाँदी जैसे
Hindi ki news के पेज से जुड़े रहे और अधिक से अधिक जानकारी को हासिल करे।
आपकी अपनी वेबसाइट Hindi ki news
धन्यबाद