ड्राई स्किन के लिए बेहतर होगा कि आप मॉइस्चराइजर फाउंडेशन या फिर सनस्क्रीन मॉइश्चराइजर फाउंडेशन ही खरीदें। ये त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखती है। बेहतर यही होगा की अगर आप पाउडर बेस्ट की जगह आप लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
मेकअप करके अपनी खूबसूरती में चार चाँद लाना और निखार लाना हर महिला को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। अपने चेहरे पर बेस्ट मेकअप के लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव करना भी बहुत ही जरूरी होता है। वहीं जब बात आती है ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन को चुने की तो सभी लो महिला या लड़किया इस बहुत बड़ी सी दुविधा में पड़ जाती है। एक महिला या लड़कियों के लिए ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वैसे देखा जाए तो मार्केट में ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन की कई सारी रेंज और वेराइटी उपलब्ध हैं।
इनमें से आपनी ड्राई स्किन के लिए ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन का ठीक से चुनाव करने में हम स्टाइलक्रेज के माध्यम से अपनी मदद को करेंगे। यहां पर मार्केट में मौजूद है। आप भी ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन है।आज हम आपको ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। साथ ही साथ हम आपको फाउंडेशन को चुने का तरीका भी बताएंगे और इसे कैसे लगाना है। इसकी पूरी विधि के बारे में आपको जानकारी बताएंगे। ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन।
ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन के नाम
(1) लॉरिअल पेरिस इनफॉलीबल प्रो-ग्लो फाउंडेशन
(2) रेवलॉन क्लर स्टे (Revlon Colorstay Makeup For Combination/Oily)
(3) लैक्मे एब्सोल्यूट मूज फाउंडेशन (Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation – Rick Walnut)
(4) पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन
(5) मेबलिन फिट मी डेवी फाउंडेशन
(1) लॉरिअल पेरिस इनफॉलीबल प्रो-ग्लो फाउंडेशन
लॉरिअल की कंपनी ने विभिन्न -विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाया है और इसी वजह से मार्केट में अपनी एक अच्छी जगह बना भी बना ली है। लॉरिअल पेरिस का फाउंडेशन इनफॉलीबल प्रो-ग्लो फाउंडेशन को नॉर्मल स्किन से लेकर ड्राई स्किन तक के लिए उपयुक्त बताया गया है। लॉरिअल कंपनी का कहना है, कि यह कई घंटे तक आपके फेस पर टिका रहता है। त्वचा को यह स्मूद बनाने के साथ -साथ ही ग्लोइंग टच भी देता है।
लॉरिअल पेरिस फाउंडेशन के गुण
- * 24 घंटे तक फेस पर टिका रहता है।
- * ये सूखे पैच को नहीं बनाता है।
- * नमी को फेस पर बरकरार रखता है।
- * चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड होने की क्षमता रखता है।
- * त्वचा पर महसूस नहीं होता है।
लॉरिअल पेरिस फाउंडेशन के अवगुण
- * 8 से 9 घंटे के बाद टचअप की जरूरत पड़ सकती है।
- * थोड़ा महंगा भी है
(2) रेवलॉन क्लर स्टे (Revlon Colorstay Makeup For Combination/Oily)
रेवलॉन का ये क्लर स्टे मेकअप लिक्विड फाउंडेशन है ,ये नॉर्मल से ड्राई स्किन को नेचुरल फिनिश का टच देने का काम करता है। यह फाउंडेशन ऑयल फ्री लिक्विड फाउंडेशन है ये लिक्विड फार्मूले से यूवी रेज से बचाव भी करता है। रेवलॉन कंपनी की बात मानें तो इससे त्वचा तरोताजा और ग्लोइंग सी हो जाती है।
रेवलॉन क्लर स्टे फाउंडेशन के गुण
- * 24 घंटे तक चेहरे पर बना रहता है।
- * ऑयल फ्री फार्मूला है इसमे।
- * इसके 24 शेड्स मार्किट में उपलब्ध है।
- * पंप फाउंडेशन होने की वजह से हाइजेनिक भी है।
रेवलॉन क्लर स्टे फाउंडेशन के अवगुण
- * इससे स्किन पैची हो जाती है।
- * टच अप की जरूरत भी होती है कई बार।
(3) लैक्मे एब्सोल्यूट मूज फाउंडेशन (Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation – Rick Walnut)
बाजार में लैक्मे के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खूब भरमर है। इसी में से एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स है लैक्मे एब्सोल्यूट मूज फाउंडेशन। लैक्मे कंपनी की बात को मानें तो यह लाइट मूज है, जोकि बहुत ही आसानी से त्वचा पर ब्लैंड सा होता जाता है। यह हल्का होने के साथ ही साथ नेचुरल मैट का भी फिनिश के साथ टचउप देता है। इसे लगाने के बाद त्वचा की रंगत को लंबे समय तक रखा जा सकता है और एक समान रूप बनाए रखा जा सकता है।
लैक्मे एब्सोल्यूट फाउंडेशन के गुण
- * ये अलग-अलग 6 शेड्स में उपलब्ध है।
- * 10 से 12 घंटे तक चेहरे पर टिका रहता है।
- * सन प्रोटेक्शन के लिए एसपीएफ-8 है।
लैक्मे एब्सोल्यूट फाउंडेशन के अवगुण
- * महंगा आता है।
- * उंगली से इस्तेमाल करने से अनहेल्दी हो जाता है।
- * सिलिकॉन युक्त है।(एक प्रकार का रासायनिक तत्व) होता है।
(4) पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन
सुन्दर और परफेक्ट लुक पाने के लिए पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन प्रोडक्ट का दावा है कि इसमे लाइटवेट फॉर्मूला है जो हमारी त्वचा पर 15 घंटे से भी अधिक देर तक रहता है, जो हमारे फेस पर सुन्दर सा ग्लो देता है।इसको दैनिक रूप से उपयोग मैं लिया जा सकता है ,इसका कोई नुकशान भी नहीं है।
पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन के गुण
- * इसके बहुत सारे शेड्स उपलब्ध हैं बाजार में।
- * पंप के साथ मिलता है ये।
- * डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड में भी है।
- * पैराबेन और सल्फेट जैसे रसायनों इसमे मौजूद नहीं है।
पैक एचडी लिक्विड फाउंडेशन के अवगुण
* महंगा आता है।
* कॉस्मेटिक्स शॉप पर उपलब्धता मुश्किल है थोड़ी ऑडर से आता है।
(5) मेबलिन फिट मी डेवी फाउंडेशन
मेबलिन फिट मी डेवी फाउंडेशन स्किन को स्मूद बनता है और उसके साथ ही साथ सूर्ये की हानिकारक किरणों से भी बचाने में हमारी मदद करता है। साथ ही साथ त्वचा में नमी को भी बनाए रखता है। इस डेवी कंपनी का दावा है कि यह त्वचा की टोन को एक समान बनाए रखता है। साथ ही में यह नॉन-कॉमेडोजेनिक भी है, जो हमारी त्वचा के छिद्रों को बंद होने से भी बचता है। कंपनी की मानें तो इसे मेबलिन के फिट मी कंसीलर और ब्लेंडर स्पंज के साथ ही उपयोग करने से बेहतर परिणाम देता हैं।
मेबलिन फिट मी डेवी फाउंडेशन के गुण
- * एसपीएफ 18 युक्त में आता है।
- * सामान्य त्वचा से लेकर रूखी त्वचा के लिए भी उपयुक्त में है।
- * मॉइस्चराइजिंग फाउंडेशन है ये।
- * कृत्रिम फ्रेग्नेंस से मुक्त है ये फाउंडेशन।
- * बजट फ्रेंडली भी है ये फाउंडेशन।
- * रेडनेस को कवर भी करता है ये फाउंडेशन।
मेबलिन फिट मी डेवी फाउंडेशन के अवगुण
- * पैराबेन (रसायन) युक्त है।
- * इसकी गंध अच्छी नहीं है।
- * फाउंडेशन पंप के साथ नहीं है।
ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन को चुनने के तरीके
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कैसे चुनें?
रूखी और वजन त्वचा के लिए फाउंडेशन का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। हम किन बातों को ध्यान में रखकर ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन को चुना जा सकता है, इसके बारे में हम आगे बता रहे हैं।
अपनी त्वचा के प्रकार का ख्याल रखें :– अपनी स्किन के हिसाब से ही फाउंडेशन को चुनें। रूखी और वजन त्वचा के लिए फाउंडेशन का चुनाव करते समय मॉइस्चराइजिंग युक्त फाउंडेशन ही खरीदें। साथ ही में आप ऑयल बेस्ड और क्रीमी फाउंडेशन का भी चुनाव कर सकते है।
स्किन टोन :– फाउंडेशन का शेड हमेशा अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ही उसे चुनें। गोरा दिखने के लिए लाइटर टोन का ही चुनाव करे।
नकली प्रोडक्ट लेने से बचें :– बाजार में नकली फाउंडेशन भी बहुत बड़ी मात्रा में मौजूद हैं। इसी वजह से चयन करते समय ब्रांड का लोगो (Logo)को ठीक से चेक करें। ब्रांडेड और महंगे फाउंडेशन सस्ती कीमत में उपलब्ध हो रहे है मार्किट में बिना देखकर बिना उसके साइड को देखकर और इफेक्ट के बारे में सोचे-समझे बिना ही उसे खरीदने से बचें। नकली प्रोडक्ट प्रभावी नहीं होते हैं और न ही कुछ फायदेमंद देते है।
प्रोडक्ट लेबल को जरूर पढ़ें : – फाउंडेशन चुनते समय नेचुरल सामग्रियों वाले प्रोडक्ट को ही चुना चाहिए। प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट के लेबल को पढ़कर ही उसे खरीदें। कई सारे प्रोडक्ट में प्रिजर्वेटिव्स और कृत्रिम फ्रेग्नेंस का क्या है। ही इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से पैराबेन और एसएलएस, फॉर्मलडिहाइड जैसे रसायन युक्त फाउंडेशन को नही खरीदें। इसकी ही वजह से एलर्जी और अन्य स्किन की समस्या भी हो सकती है।
पैच को भी टेस्ट करें :– इन सभी बातों को ध्यान में रख कर जब फाउंडेशन खरा उतर जाए तो उसका पैच टेस्ट भी जरूर करें। यह भी जांच लें कि फाउंडेशन आपकी स्किन पर अच्छे से ब्लेंड तो हो रहा है या नहीं। साथ ही इसकी स्किन टोन को भी आप ने मैच कर ले ,ये मैच हो रही है या नहीं। स्टोर में से फाउंडेशन का टेस्टर मांगकर भी पैच टेस्ट को किया जा सकता है।
आगे है और कुछ जानकारी
तो चलिए अब हम जानते हैं कि रूखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका
अपनी ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन चुनने के बाद इसे सही तरीके से लगाना बहुत आवश्यक है। अगर त्वचा पर फाउंडेशन लगाने के बाद भी अगर यह चेहरे पर अलग सा दिखाई देता है, तो इसका मतलब साफ ये है की इसे सही तरीके से त्वचा पर लगाया ही नहीं गया है। इसी वजह से हम आपको नीचे बता रहे है की रूखी त्वचा पर फाउंडेशन कैसे लगाए।
(1) आपको सबसे पहले किसी नेचुरल फेस वॉश से चेहरे को साफ करना होना।
(2) अब इसके बाद एक मुलायम तौलिए से थपथपाते हुए अपनी फेस की त्वचा को सुखाएं।
(3) जैसे ही आपके फेस की स्किन सूख जाए तो रूई की मदद से टोनर को लगाएं।
(4) टोनर को अपने फेस पर कुछ देर ऐसे ही लगा छोड़ दें।
(5) करीब से करीब एक से दो मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज भी करें।
(6) जब आप के चेहरे में मॉइस्चराइजर अवशोषित हो जाए तो फेस पर फाउंडेशन को लगाना शुरू करें।
(7) आप चाहें तो फाउंडेशन से पहले प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(8) अब आपको फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके अपने चेहरे और गर्दन पर लगाना है।
(9) फिर अपने चेहरे पर इसे उंगलियों से या फिर स्पंज से या फिर मेकअप ब्रश की मदद से एक समान सा फैला ले फेस पर।
(10) ध्यान रखिये की ये आपके चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड हो जाना चाहिए।
(11) अंत में आप फेस पाउडर की मदद से लास्ट टचअप भी करें।
अब देर किस बात की है 5 बेस्ट फाउंडेशन ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है, इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखते हुए 5 बेस्ट फाउंडेशन ड्राई स्किन के लिए आप भी चुनाव करें।