Hindi Ki News
फैशन लाइफस्टाइल

New Blouse Sleeves Design – समर सीजन में ब्लाउज स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइन

New Blouse Sleeves Design

हेलो मेरी प्यारी सहेलियों आज का हमारा आर्टिकल महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदाय और फायदेमंद सबित होने वाला है। जिसमे आज हम जानेगे महिलाओं के ट्रेंडी लुक में New Blouse Sleeves Design – समर सीजन में ब्लाउज स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइन। इस समय पर समर का सीजन भी चल रहा है ,और इस समय वेडिंग का भी सीजन चल रहा है। वेडिंग सीजन में बहुत सारी शादी में भी जाना होता है। शादी में किसी भी महिला को स्पेशल और स्टाइलिश देखने के लिए मेकअप से लेकर ड्रेसअप तक की सारी शॉपिंग सभी लोग पहले से ही कर लेते है। लेकिन लेटेस्ट और स्टाइलिश ट्रेंड के अनुसार हम अपने आउटफिट तो लें लेते हैं। लेकिन कई सारी ऐसी भी चीजें हैं ,जो रह जाती है और जिसकी वजह से हम पार्टी में सुन्दर और ट्रेंडी लुक देने में दिक्कत भी आती है।

इन सभी चीजों में हमारे ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन भी शामिल होती है। साड़ी की खूबसूरती उसके ब्लाउज स्लीव से ही आती है। जब भी बात आती है, ब्लाउज के डिजाइन की तो महिलाएं ज्यादातर नेकलाइन या फिर बैक के डिजाइन को ही महत्व देती हैं।

ये भी पढ़े ;- स्टाइलिश फ्रंट कुर्ती नैक डिजाइन

क्या आपको पता है,की आप समर सीजन में ब्लाउज स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइन की मदद से भी अपने ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्लाउज स्लीव के ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे। New Blouse Sleeves Design 

1. Stunning Blouse Sleeve Designs For Silk Sarees 

Stunning Blouse Sleeve Designs For Silk Sarees

टिप्सः-  Silk Sarees पर इस तरह की New Blouse Sleeve Designs बहुत ही सुन्दर और ट्रेंडी लुक देती है।

2. Blouse Sleeve Designs पफ स्लीव डिजाइन

पफ स्लीव डिजाइन

पफ स्लीव ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में बहुत ही ट्रेंडी डिजाइन देती हैं। 

टिप्सः- अगर आपकी बाजुओं में फैट अधिक दिखता है, तो आप हाफ स्लीव, पफ स्लीव डिजाइन कर सकती है।

3.  लूज स्लीव्स डिजाइन

लूज स्लीव्स डिजाइन

इस तरह की डिजाइन लुक बहुत ही सुन्दर लुक को देती है।

अगर आप ऑर्गेना साड़ी (Organza Saree) पहनना पसंद हैं, तो आप इस न्यू स्लीव डिजाइन को चुन सकती हैं।

टिप्सः- इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन हर तरह की बॉडी को अच्छी शेप भी देता है।

4. बेल स्लीव

बेल स्लीव

किसी भी पार्टी के लिए तैयार होना हो तो बेल स्लीव ब्लाउज लजवाब है।

टिप्सः- बेल स्लीव समर सीजन के लिए बेहतर है। क्योंकि इसमें आपको गर्मी कम लगेंगी।

5. कोल्ड शोल्डर

कोल्ड शोल्डर स्लीव

पिछले कुछ महीनों से कोल्ड शोल्डर स्लीव का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिला रहा है। वैसे यह कोई नया ट्रेंड नहीं है। इस तरह के स्लीव 90 के दशक में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी।

टिप्सः- स्टाइलिश दिखने के लिए आपको इस डिजाइन को एल्बो लेंथ तक बनवाएं।

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए इन सभी स्लीव को आप अपने लुक में जरूर शमिल करे और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। उम्मीद करती हूँ,कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें कमेंट करे।  और ऐसे ही हम से जुड़े रहें।

आपकी अपनी वेबसाइट HINDI KI NEWS   

धन्यवाद।

Related posts

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपाय

Yogita

भारत की 10 प्रसिद्ध महिलाएं – Famous Women of India

Yogita

अपर लिप्स करवाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें

Yogita
error: Content is protected !!