हेलो दोस्तों
अब तो गर्मी ने भी दस्तक दे दी है क्यों न अब कही घूमने की तैयारी की जाये वो भी कम बजट के साथ
गर्मियों के मौसम मे कही ठंडी जगह पर घूमने का अपना एक कुछ अलग अंदाज है ठंडी – ठंडी हवाओ का चलना और चारो तरफ ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो की हरियाली देखकर मन ख़ुशी से झूम उठता है पहाड़ो से गिरते हुए पानी के झरनो की आवाज मन मोह लेती है
चलो अब बात करते है कुछ जगहों की जहा पर जाना भी मुश्किल नहीं है जेब पर भी ज्याद खर्च का आसार नहीं होगा
(१) हिमाचल प्रदेश मे एक जगह है स्पीति घाटी
(२) गर्म स्थलों की तुलना में अत्यधिक कम तापमान वाली एक जगह तवांग
(३) दार्जिलिंग का भी तापमान 25 डिग्री के आसपास ही रहता है
(४) राजस्थान का माउंट आबू भी गर्मीयो मे घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है
(५)उत्तराखंड में स्थित रानीखेत
यह भी पढ़ें : जिंदगी मैं एक बार जरूर लें गुलमर्ग की बर्फबारी का आनंद
(1) हिमाचल प्रदेश मे एक जगह है स्पीति घाटी
हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति घाटी वो स्थान जो गर्मियों मे घूमने के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है। यह जगह समुद्र तल से 12,500 फीट ऊंचाई पर स्थित है और चारो तरफ से हिमालय पर स्थित पर्वतो से घिरा हुआ है। स्पीति घाटी एक ऐसी सुन्दर सी जगह है जहां पर गर्मियों के दिनों के दौरान तामपान लगभग 14 -15 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहता है और लगभग साल भर में केवल 200 -250 दिन ही धूप निकलती है यहाँ पर इसी वजह से यह भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक स्थान है स्पीति घाटी |
(२) गर्म स्थलों की तुलना में अत्यधिक कम तापमान वाली एक जगह तवांग
तवांग अरूणाचल प्रदेश में स्थित एक जगह का नाम है। तवांग गर्मियों में घूमने का एक सबसे प्रमुख स्थानों मे से एक स्थान है। तवांग बेहद ही ठंडा एवं खूबसूरत पर्यटन स्थलों मे से एक है। यहां अनेक की खूबसूरती देख कर मन ख़ुशी से झूम उठता है और यहाँ पर बहुत सुन्दर- सुन्दर मठ है जिनमे सबसे खास तवांग मठ है। गर्मियों में तवांग का तापमान 5 से 21 डिग्री सेल्सियस तक के बीच मे ही रहता है। यह क्षेत्र काफी ठंडा भी है इसी वजह से यहां पर गर्मियों के मौसम में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।
(३) दार्जिलिंग
दार्जिलिंग का भी तापमान 25 डिग्री के आसपास ही रहता है | दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल है। दार्जिलिंग जो गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी और मस्त जगह है। दार्जिलिंग की सीमाएं बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ – साथ सट्टी हुई है। भारत का प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन दार्जिलिंग भी है और यहां पर चाय के बागानों के लिए ये विश्व मे भी काफी प्रसिद्ध है। यहां गर्मियों में तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता है। यहां की खूबसूरती देखने के लिए एवं हर वर्ष लोगो का काफी ज्याद मात्रा मे जमवाड़ा लगा होता है।
(४) राजस्थान का माउंट आबू
राजस्थान का माउंट आबू भी गर्मियों के मौसम में घुमने के लिए एक सबसे अच्छी और सस्ती और प्रसिद्ध जगह है। राजस्थान का माउंट आबू प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक है। यहां की शांत जलवायु और ऊँचे -ऊँचे पर्वतो से नीचे देखने से मैदानों को सुंदरता पर्यटकों का मन ही मोह लेती है और ये सुन्दर सी जगह यहां आये हुए लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। गर्मियों के मौसम में माउंट आबू का अधिकतम तापमान केवल 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसलिए यहां गर्मी के मौसम में हजारो की संख्या में पर्यटक पहुंचते है यहां के कुछ खास और प्रसिद्ध स्थल भी है जैसे निकी झील, हनीमून पॉइंट, सनसेट पॉइंट, दिलवाड़ा मंदिर कुछ ऐसी ही यहां की प्रमुख स्थान है यहां पर पहुंचकर लोग बहुत एन्जॉय करते है और साथ मे मीठी -मीठी यादो को अपने साथ ले जाते है
(५)उत्तराखंड में स्थित रानीखेत
उत्तराखंड में स्थित सभी जगहे बहुत ही सुन्दर और देखने और घूमने के लायक है। उत्तराखंड मे वही एक जगह है रानीखेत के नाम से बहुत प्रसिद्ध है रानी खेत ठंडा हिल्स स्टेशन है। यहां की शांत जलवायु और प्राकृति की सुंदरता के कारण यहां पर गर्मियों के मौसम का कुछ अपना अलग ही अंदाज है रानी खेत का और यहां की सुंदरता प्रमुख रूप से पर्यटको का मन मोह लेती है। रानीखेत का तापमान गर्मियों में 8 से 20 डिग्री सेल्सियस तक के बीच रहता ही जाता है। रानीखेत हिमालय पर्वत की पहाड़ियों को जोड़ता है।