अक्सर लोग ITI और IIT मैं अंतर नहीं समझ पाते लेकिन दोनों मैं बहुत अंतर होता है और दोनों का लेवल मैं भी बहुत अंतर होता है |
आईटीआई एक ट्रेनिंग कोर्स है जहाँ पर अलग अलग ट्रेड के हिसाब से शिक्षा की जाती है लोग इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है | आप यहाँ ITI Full Form के बारे मैं सब कुछ जान सकते है |
आईटीआई का पूरा नाम
ITI Full form होता है Industrial Training Institute जिसे हम हिंदी मैं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है | इसमें 1 और 2 साल की अवधि के कोर्स होते है |मिनिमम योग्यता १० पास है |इसकी फीस कोर्स के हिसाब से अलग अलग होती है |
ITI के एडमिशन के लिए ध्यान देने योग्य बातें –
ITI मैं एडमिशन के लिए आपको 1० क्लास मैं मिनिमम 45% मार्क्स लाना अनिवार्य है | इसके बाद आपको इसका फॉर्म भरना होगा उसके बाद एक टेस्ट होगा अगर आप ने वो टेस्ट पास कर लिए तो नंबर के हिसाब से आपको ट्रेड सेलेक्ट करनी पड़ेगी |
ITI Full form – Full form Of ITI in Hindi
I – Industrial
T -Training
I – Institute
इसका हिंदी मैं फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है |
ITI की फीस
सब मिला के आईटीआई कोर्स मैं लगभग 25 से 30 हज़ार रूपये खर्च होते है | और इस कोर्स के बाद अगर हम जॉब की बात करें तो मिनिमम बड़े आराम से 10 से 15 हज़ार की जॉब मिल ही जाती है |और जैसे जैसे आपका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी |
ITI की प्रमुख ट्रेड
- Fitter
- Turner
- Moulder
- Plumber
- Electrician
- Wire men
- Book Winder