Hindi Ki News
ऑटोमोबाइल

Honda की 100cc वाली नई बाइक मार्च में होगी लॉन्च, Hero Splendor से होगा इसका आमना-सामना

Honda 100cc

हेलो साथियो आज का हमारा आर्टिकल है। Honda की 100cc वाली नई बाइक मार्च में होगी लॉन्च, Hero Splendor से होगा इसका आमना-सामना आज के इस समय में Hero Splendor प्लस सबसे ज्यादा पसंद की जानने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली एक बाइक है। और अभी तक देखा गया है की इस बाइक से मुकाबला करने के लिए कोई और मॉडल अभी तक बाजार में मौजूद भी नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ही होंडा 2 व्हीलर्स में अपनी नई बाइक100cc लॉन्च करने की शौच जा रही है। Honda की 100cc वाली नई बाइक मार्च में होगी लॉन्च, Hero Splendor से होगा इसका आमना-सामना

भारत में मौजूद 100cc बाइक सेगमेंट ही कितना बड़ा है। यह इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मार्किट में आपको और भी कई सारे ऑप्शन बहुत ही आसानी से मिल भी जायेगें। जैसे की जिन ग्राहकों का बजट कम होता है,तो और ऐसे कुछ लोग जो ज्यादा माइलेज के साथ कम से काम मेंटेनेंश वाली बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं। वो लोग इस सेगमेंट की तरफ आकर्षित हो सकते है। इस समय Hero Splendor प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा लोगो को पसंद आने वाली एक बाइक है। और तो और एक बात ये भी है की  अभी तक इस बाइक से मुकाबला करने के लिए कोई मॉडल अभी तक बाजार में मौजूद भी नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होंडा 2 व्हीलर्स अपनी नई 100cc बाइक को लॉन्च करने जा रही है। वो भी मार्च में और इस बाइक का लॉन्च होने से पहले एक टीजर भी जारी किया जा चुका है। आइये जानते हैं इस होंडा की नई बाइक Hero Splendor के बारे।

Hero Splendor की नई 100cc बाइक लॉन्च

मुंबई में आयोजित होने वाले एक इवेंट में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इस समय होंडा की 110cc और 125cc सेगमेंट में तो बहुत बाइक्स हैं। लेकिन 100 cc में फ़िलहाल कोई भी मॉडल मौजूद नहीं हैं। इस सेगमेंट में अपनी अच्छी सी धाक जमाने के लिए अब होंडा पूरी तरह से तैयारी के साथ बाजार में उतरने जा रही है। होंडा की नई 100cc बाइक की  कीमत भी कम है और माइलेज में भी ज्यादा हो सकती है। वैसे इसका जो पूरा फोकस है वो ज्यादा से ज्यादा माइलेज का ही है। ऐसा माना जा रहा है नए मॉडल होंडा शाइन की झलक इसमें देखने को मिल सकती है।

Related posts

Citroen Ami Price In India – जाने इसके फीचर्स, रेंज और प्राइस कब होगी लांच भारत में

Yogita

Best Electric Cars Under 5 Lakh in India

Yogita

Top 10 Best Electric Rickshaw in India – इंडिया की टॉप ऑटो रिक्शा बनाने वाली कंपनी

Admin
error: Content is protected !!