Hindi Ki News
हेल्थ

करी पत्ता बीमारियों के लिए बहुत उपयोगी दवा

curry-leaves

करी पत्ते के पेड़ को कुछ लोग मीठा नीम भी बोलते है और ये हमारे घर के छोटे से बगीचे मे भी लगाया जा सकता है ये पेड़ एक औषधी  का भी काम करता है ये दक्षिण भारत की रसोईघर मे बहुत इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज कल तो ये सभी के
घरो मे तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ये पत्ते हमारे खाने के स्वाद को
और भी बढ़िया बना देते है और थाली मे बहुत मोहक खुशबु आती है इन पत्तो के तड़के की ये खाने के स्वाद के साथ -साथ हमारे शरीर को भी दुरुस्त करते है ये आयुर्वेद के
अनुसार शरीर का वजन काम करने के साथ -साथ अन्य बीमारियों के लिए भी बहुत मददगार है

(१) करी पत्ते मे कार्बेजोल,अल्कोलाइड्स नामक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर के वजन को कम करने मे मदद करते है और साथ ही साथ बढ़ते केलोस्ट्राल को भी ठीक रखते है

(२) करी पत्ते मे एंटीबैक्टीरियल ,एंटीफंगल ,एंटीइन्फ्लामेट्री तत्व मौजूद होते है इसलिए करी पत्ते का रोजाना सेवन करने से सर्दी, जुकाम जैसी अन्य बीमारी से बचा जा सकता हैं

(३) करी पत्ते मे लेक्सेटिव तत्व मौजूद होता है ये हमारे शरीर की पाचन क्रिया मे मदद करता है इसका रोजाना सेवन करने से पाचन क्रिया को बहुत लाभ मिलता है

(४) करी पत्ते मे हाइपग्लेस्मिक नामक तत्व भी मौजूद होता है जो की शरीर के खून मे शकर्रा की मात्रा को कम करने मे मदद करता है इन पत्तो का सेवन करने से मधुमेय के मरीज को बहुत लाभ प्राप्त होता है

(५) करी पत्ते का रोजाना सेवन करना आँखो के लिए भी बहुत मददगार होता है इससे आँखो की रौशनी तेज होती है इसमे विटामिन ए नामक तत्व मौजूद होता है जो की आँखो के लिए बहुत अच्छा होता है ये आँखो मे रतौंधी,मोतियाबिंद और धुंधला दिखना आदि मे  मदद करते है

(६) करी पत्ते को खाने से गैस्टिक और बदहजमी की समस्या भी कुछ समय बाद ठीक हो जाती है   

(7) करी पत्ता का सेवन करने से आँतो की भी सफाई हो जाती है

(8) करी पत्तो को सूखा कर नारियल तेल मे डाल कर लगाने से बालो का झड़ना भी बंद हो जाता है और बाल काले और लम्बे भी हो जाते है इसका इस्तेमाल हफ्ते मे २ बार तो जरूर करना चाहिए

(९) करी पत्ते मे टेनिन नामक तत्व भी मौजूद होता है ये लिवर को बीमारी से बचने मे मददगार होता है

(१०) करी पत्ते के रोजाना सेवन करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी बचा जा सकता है ये प्रोस्टेट कैंसर ल्यूकेमिया और कोलोरेक्टिकल कैंसर मे सबसे ज्याद उपयोगी होता ह

(११) करी पत्ते मे मौजूद विटामिन ए,बी,सी और इ तत्व मौजूद होते है जो की कामकाज के तनाव मे शरीर को रोगो से लड़ने मे मदद करता है      

Related posts

7 योगासन जो बढ़ाएं चेहरे की चमक ओर ख़ूबसूरती

Satyam

अखरोट से पाएं यूरिक एसिड की समस्या से निज़ात

Satyam

अजीर्ण व अफारा का उपचार – बदहजमी का कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

Admin
error: Content is protected !!