हेलो दोस्तों Hindi Ki News के पेज पर आपका स्वागत है। हमारा आज का आर्टिकल उन लोगो के लिए जो अपने भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिंता में है। जानें DCA Course की पूरी जानकरी – DCA Course क्या है? जिसमें आप जानेगे की DCA Course क्या है? DCA Course की फुल फॉर्म क्या है? DCA कोर्स का मतलब क्या होता है। DCA कोर्स करने में कितना समय लग जाता है? इस Course क्या- क्या सिखाया जाता है। इस Course को करने के बाद कौन सी जॉब लगती हैं, आज हम इस आर्टिकल में इन सब के बारे में पूरी जानकरी को जानेंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जानें DCA Course की पूरी जानकरी – DCA Course क्या है?
Full Form (डीसीए का फुल फॉर्म)
Diploma In Computer Application
What is DCA course in hindi – DCA कोर्स क्या हैं?
DCA यानी (Diploma in computer application ) यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल का होता हैं। इस Course में आपको Computer से संबंधित चीजो को सिखाया और बताया जाता है। उदाहरण जैसेकी – MS Office, Operating System, Internet Application और भी बहुत से टिप्स इस विषय में को इस डिप्लोमा कोर्स में सिखाया जाता है।
DCA कोर्स को करने के लिए योग्यता
1- 10 पास होना चाहिए।
2- उम्र की कोई लिमिट भी नहीं है।
3- इस कोर्स को आपका किसी भी विशेष से सब्जेक्ट जैसे की आर्ट्स या कॉमर्स या फिर साइंस से होना जरूरी नहीं है। DCA कोर्स को करने के लिए कोई मुख्य रूप से नियम व शर्तें भी नहीं है। जिन विद्यार्थियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि है, वो विद्यार्थी अपना करियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बना सकते है, इस कोर्स को कर सकते हो।
DCA कोर्स के एडमिशन प्रक्रिया
DCA कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर और जून में शुरू होती है, एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे 10वीं ,12वीं की मार्कशीट का साथ होना और तीन पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यकता होती है। इस कोर्स की फीस 8000 से 18000 तक की भी हो सकती है,तथा इस कोर्स को करने की अवधि 1 साल की होती है। इस कोर्स के दो सेमेस्टर होते है (6-6 महीने) के, जिसमें आपको कंप्यूटर के बारे में पुरे जानकारी विस्तार से पढ़ाई और सिखाई जाती है।
DCA Course में क्या पढ़ाई-पढ़ाई जाती हैं।
- MS Office
- Internet Explorer
- Introduction of computer
- Data Management
- Coral draw
- Programming Language
- Web Technologies
- Multimedia
- Tally ERP 9
- IT Security
- Photoshop
एक नजर में DCA Course की पूरी जानकरी
मुख्यबिंदु | विवरण |
कोर्स का नाम | DCA |
DCA Full Form | Diploma In Computer Application |
Course Duration | 6 महीने से 1 साल |
DCA Fees | 5000 से 25000 |
DCA Course Job Opportunities | Yes, |
DCA Course Syllabus
इस कोर्स में Syllabus को दो सेमेस्टर में बाटा हुआ है, जो इस प्रकार से है।
Semester 1 DCA Course
1- The fundamentals of computer & Window
2- Window, Setting & Accessories
3- Handle Multiple files
4- Networking Concept
5- Multimedia
Semester 2 DCA Course
1- Window & Web Browsers
2- Manipulation of Sheets
3- Computer Communication
4- Database Management System
5- Financial Accounting
6- The Internet & its Usage
7- The Computer Communication & Internet
DCA करने के बाद नौकरी
1. Computer Operator
2. Web Designer
3. Accountant
4. Software Developer
अगर आप डीसीए कोर्स को करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हो, तो आपको Programming Language को सीखने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
DCA कोर्स स्पेशलाइजेशन
कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री को डिप्लोमा के साथ कोई भी डोमेन की विस्तृत श्रृंखला में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है। जिसे संक्षिप्त विवरण में नीचे दिया गया है।
1- प्रोग्रामिंग
प्रोग्रामिंग कंप्यूटर की भाषाओं में प्रभावी कंप्यूटर भाषा हैं, जैस के कुछ नाम जावास्क्रिप्ट, जावा, सी ++, आदि। यदि आप भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में अपना करियर बनाना चाहा रहे हैं, तो कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में बहुत मदद करता है।
2- वेब डिजाइनिंग
वेब डिजाइनिंग का पाठ्यक्रम विशेष रूप से डिप्लोमा, आपको जावा स्क्रिप्ट का, एचटीएमएल,एडोब प्रीमियर ,फोटोशॉप और वेब पेज डिजाइनिंग से संबंधित ज्ञान और कौशल को सीखता है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने से आप पुरे विश्व स्तर पर नौकरी को पा सकते हो या फिर आप एक फ्रीलांस वेब डिज़ाइनर भी बन सकते हो।
3- एनीमेशन
12वीं के बाद में आप एनिमेशन कोर्स सॉफ्टवेयर तकनीक, ड्राइंग एनिमेशन और वीडियो एडिटिंग को करने के मामले में आपको कंप्यूटर से आधारित ज्ञान को भी बढ़ाने में मदद प्रदान करता है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने से आप किसी फिल्म या फिर ऑनलाइन गेमिंग के उद्योग में भी आप अपना करियर के अवसरों को पा सकते है।
अन्य प्रमुख विशेषज्ञताएं हैं- DCA Course की पूरी जानकरी
- सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- ऑपरेटिंग सिस्टम और डेटा संरचनाएं
- पीसी असेंबली और समस्या निवारण
- डेटाबेस प्रबंधन और कंप्यूटर भाषाएँ
- सॉफ्टवेयर हैकिंग और आईटी सुरक्षा
DCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए दुनिया की सबसे टॉप यूनिवर्सिटीज
- हंबर कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
- मैकगिल विश्वविद्यालय, मॉन्ट्रियल, कनाडा
- सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सिंगापुर
- जॉर्ज ब्राउन कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
- मेलबर्न विश्वविद्यालय, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
- एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, टेम्पे, यूएसए
- नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन, यूएसए
- सेंटेनियल कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
- मैकमास्टर विश्वविद्यालय, हैमिल्टन, कनाडा
- टीसाइड यूनिवर्सिटी, मिडिल्सब्रा, यूके
- कोनेस्टोगा कॉलेज, किचनर, कनाडा
DCA Course के लिए टॉप भारतीय कॉलेज
- मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई
- सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
- राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- माधव विश्वविद्यालय, सिरोही
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चिदंबरम
- कलकत्ता विश्वविद्यालय
निष्कर्ष :- DCA Course In hindi – जानें DCA Course की पूरी जानकरी
आपको DCA Course को अवश्य ही करना चाहिए क्योंकी आपको इसमें अपने लिए Career Oppurtunity भी काफी जल्दी और अच्छी से अच्छी Oppurtunity मिल जाती हैं। में आशा करती हु, कि हमारा ये आर्टिकल DCA Course की पूरी जानकरी आपको जरूर पसंद आई होगी,अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न चल रहा है तो आप हमको कमेन्ट कर सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें,
धन्यवाद।
आपकी अपनी वेबसाइट Hindi Ki News