Hindi Ki News
शिक्षा

संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit

संस्कृत में पक्षियों के नाम

मेरे प्यारे दोस्तों और मेरे प्रिय पाठक आप सब लोग कैसे है। आज एक बार फिर से Hindi ki news के पेज पर आप सभी का स्वागत है। आज हम एक नया आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए लेकर आये है। जिसका आर्टिकल का नाम है। संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name in Sanskrit आज मैंने संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name in Sanskrit को कुछ नाम बताने की कोशिश की है। हम लोग आज जानेगे की   इंग्लिश और हिंदी में क्या कहते हैं। पक्षियों के नाम को और ये भी जानेंगे की संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit  को क्या कहते है,तो आइये आज की इस आर्टिकल को लिखने की शुरुवात करते हैं और जानते हैं। संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit 

जब भी हम आज कल बच्चो से पूछते है की संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit  बताओ तो बच्चे जल्दी से नहीं बता पाते है क्योंकी बच्चो को संस्कृत पढ़ना अच्छा नहीं लगता है। इसलिए आज में इन बातो को नजर में रखते हुए ये आर्टिकल लिखा है की ये आर्टिकल बच्चो के लिए अच्छा है। आप अपने बच्चो को बहुत ही आसनी से संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit  याद करवा सकते है। आपको इस आर्टिकल में 30 से 40 नाम पक्षियों के संस्कृत में मैंने दिए है।

संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit 

Birds-Name-in-sanskirt
Sr.  No  हिंदी  इंग्लिश   संस्कृत   
1.कोयलCuckooकोकिला
2.मोरPeacockमयूरः
3.चमगादड़ Batजतुकाः
4.गिद्धVultureगृधः
5.कबूतर Pigeonकपोतः
6.कौआCrowकाकः
7.सारस Storkवकः
8.उल्लूOwlउलूकः
9.मुर्गीHenकुक्कुटी
10.गौरैयाSparrowचटकाः

संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit 

Sr.  No.हिंदी इंग्लिश संस्कृत 
1.सारसStorkवकः
2.मैनाMynahसरिकाः
3.तोताParrotशुकः
4.बत्तखDuckवर्तकः
5.मुर्गाCockकुक्कुटः
6.बाज़Falconश्येनः
7.चीलKiteआतायी
8.हंसSwanहंसः
9.सारसCraneसारसः
10.बाज़ Falconश्येनः

संस्कृत में पक्षियों के नाम – Birds Name In Sanskrit 

Sr.  No.हिंदी इंग्लिश संस्कृत 
1.टिटहरीTitihiriटिट्टिभिः
2.चकता Skylarkचक्रवाकः
3.भौंराBumble beeषट्पदः
4.गरूणGarunगरूणः
5.कठफोड़वाWoodpeckerदार्वाघाटः
6.पपीहाCommon hawk cuckooचातकः
7.रामचिरैया Kingfisherमीनरङ्गः
8.बगुलाHeronबकः
9.नीलकंठNeelkanthनीलकंठः
10.शुतुरमुर्ग Ostrichउष्ट्रपक्षी
11.तीतरPartridgeतितिरः
12.चकोरPtarmiganचकोरः
13.अबाबील /Swallowकृष्णचटका
14.बुलबुलNightingaleकलापी:

उम्मीद करती हूँ की आज आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। और ये आर्टिकल आप के बच्चो के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होगा। अगर इस आर्टिकल में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हुई हो तो माफ़ी चहती हूँ। हिंदी की न्यूज़ के पेज की तरफ से पूरी टीम आपका दिल से धन्यवाद और आभार को व्यक्त करती है। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा है, कमेंट करे।  

Related posts

कछुआ (Tortois) क्या खाता है? कछुए के बारे में कुछ रोचक बाते

Yogita

सड़क के किनारे पर लगे माइल स्टोन का अलग-अलग कलर के लगे होने का क्या मतलब होता है? 

Admin

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें?

Satyam
error: Content is protected !!