Hindi Ki News
बिजनेस

टिक टॉक (TIK TOK) का मालिक कौन है – सम्पूर्ण जानकारी

Tik Tok का मालिक कौन है

टिक टॉक का मालिक कौन है तो आज हम इस आर्टिकल मैं इसके बारे मे बात करते है यदि नहीं जानते है तो यह पोस्ट आप लोगो के काम आने वाली है इस पोस्ट को आप एक बार पूरा पढ़े तो सब समझ मे आ जाएगा |
आज आपको इस पोस्ट में टिक टॉक का मालिक कौन है  इसके बारे मे बताने जा रहे है और साथ ही मे टिक टॉक किस देश से आया है और टिक टॉक का सीईओ कौन है यह भी बताने जा रहे है तो चलिए जानते है| भीम ऐप्प की तरह इस से भी पैसे कमाए जा सकते है ।

 टिक टॉक के बारे में आज कल हर कोई जानता है ये इस ऐप्प को ज्यादातार सभी लोगो के मोबाइल फ़ोन मे इस्तेमाल किया गया है | टिक टॉक एक शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप्प है और यह सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप्प है जिसमे 15 से 20 सेकंड का लिप्सिंग, कॉमेडी, एक्टिंग जैसे Short Video बनाये जाते है और यह भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप्प मे एक टिक टॉक ऐप्प है इस ऐप्प को लोगो ने बिलियम में डाउनलोड किया गया है |
हालाकि भारत सरकार ने टिक टॉक को भारत मे बैन कर दिया है और अभी टिक टॉक की जगह पर कुछ दूसरे ऐप्प जैसे Short Video Making App में Instagram Reels, MX TakaTak, Roposo, Chingari जैसे App का Use किया जा रहा है ,लेकिन टिक टॉक एक काफी पॉपुलर Short Video Making App था और इसलिए आज भी बहुत सारे लोग टिक टॉक का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का है यह जानना चाहते है|

क्या आपको पता है टिक टॉक का पहले कुछ और नाम था  

टिक टॉक पहले म्यूज़िकली(Musically) नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Tik Tok रख दिया गया

टिक टॉक किस देश का है

इस musically app को चाइना मे रहने वाले दो दोस्तों ने मिल के बनाया था उनका नाम है Alex Zhu और Luyu Yang इन्ही दोनों दोस्तों ने टिक टॉक ऐप्प को बनाया है जो की लॉन्च होते है कुछ ही दिनों मे काफी ज्यादा पॉपुलर होता गया और पूरी दुनिया मे इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और इसने अपना एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बना लिया |

टिक टॉक की लोकप्रियता को देखते हुए चाइना की Byte Dance कंपनी ने से 1 बिलियन डॉलर देकर Musically aap को खरीद लिया और इसको खरीदें के बाद ByteDance कंपनी ने इसका नाम बदलकर Tik Tok रख दिया |

टिक टॉक का मालिक कौन है ?

इस तरह अभी वर्तमान में टिक टॉक का मालिक चाइना की एक ByteDance कंपनी है | ByteDance कंपनी की स्थापना मार्च 2012 में Zhang Yiming द्वारा की गयी थी तो इसलिए वर्तमान में टिक टॉक मालिक Zhang Yiming है |

Related posts

Digital Marketing Course Kaise Kare in Hindi

Yogita

ऑनलाइन गेम खेलो पैसा कमाओ पैसा कमाने वाला गेम?

Admin

दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है? Duniya ki sabse badi Company

Admin
error: Content is protected !!