चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए बेसन का उपयोग करे बेसन को हम लोग भोजन के लिए भी इस्तेमाल करते है बेसन से हम लोग अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनाते है ये सेहत के भी अच्छा होता है बेसन का उपयोग खाने के साथ साथ त्वचा के लिए भी किया जाता है बेसन को त्वचा पर लगने से त्वचा पर निखार आता है बेसन का प्रयोग शादियों से लोग इस्तेमाल करते आ रहे है आज भी लोग शादी मे लडके और लड़की के लिए हल्दी और चन्दन और बेसन आदि का इस्तेमाल करते है
फेस पर ग्लो आने के लिए बेसन का यूज
(१) बेसन का उपयोग फेस पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है बेसन मे कच्चा दूध या दही मिला कर त्वचा पर लगाने से चमक आती है और धूप मे जली हुई त्वचा को भी आराम मिलता है और त्वचा मुलायम हो जाती है
(२) बेसन का प्रयोग हम लोग नहाने से पहले त्वचा पर लगा कर भी कर सकते है जैसे बेसन मे थोड़ा सा पानी डाल ले और उसका पेस्ट बना ले इससे नहाने से पहले त्वचा पर लगा ले ये एक स्क्रब का काम करेगा इससे त्वचा चमकदार होती है
(३) बेसन मे शहद मिलाकर लगने से चेहरे पर मुंहासे की परेशानी ठीक हो जाती है
(४) चन्दन के पैक मे भी शहद और बेसन मिला कर उपयोग करेने से लाभ मिलता है शहद या फिर खीरे का रस भी ले सकते है
(५) डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए बेसन मे संतरे के छिलके का पॉवडर मिलाकर लगने से बहुत लाभ मिलता है और खीरे का रस के साथ पेस्ट बनाये
(६) बेसन मे मलाई ,दूध ,शहद ,हल्दी, मिला कर लगाने से त्वचा मे चमक तो आती ही है साथ ही साथ प्राकृतिक नमी भी प्राप्त होती है त्वचा मे निखार आता है
(७) नीबू के साथ बेसन मिलाकर फेस पर लगाने से ब्लैकहेड की समस्या कम हो जाती है और चेहरे पर चमक भी आती है
(८) ऑयली त्वचा के लिए भी बेसन मे गुलाब जल के साथ नीबू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है और चेहरे पर निखार बढ़ता है और स्किन एंजिग की भी परेशानी से लाभ प्राप्त होता है