Hindi Ki News
शिक्षा

समझें डॉक्टर की लिखावट के कुछ ‘सीक्रेट कोड’

समझें डॉक्टर की लिखावट के कुछ 'सीक्रेट कोड'

डॉक्टर की लिखावट में छिपे होते हैं कुछ सीक्रेट कोड डॉक्टर जो दवाई की पर्ची पर अपनी खतरनाक लिखावट को लिखते है तो सभी लोगो का एक ही कहना होता है कि आखिर ये डॉक्टर ने लिखा क्या है? और इन डॉक्टरों की लिखावट जल्दी समझ ही नहीं आती है। डॉक्टर लोग ज्यादातर शॉर्टकट और ‘सीक्रेट कोड’ को ही अपनाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर डॉक्टर अपनी पर्ची में क्या लिखते हैं और क्या है डॉक्टर की लिखावट के कुछ ‘सीक्रेट कोड’ क्या है। अब समझ लिखावट के ‘सीक्रेट कोड’ अब घबराने की कोई बात नही हैं आपको सिर्फ ये आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है और आप भी बहुत जल्दी समझ जयेगे की डॉक्टर की लिखावट के कुछ ‘सीक्रेट कोड’ क्या है।

अगर ध्यान से देखो तो आप लोग भी डॉक्टर की लिखावट यानि उनके द्वारा लिखी गई पर्ची को समझ सकते है। डॉक्टर की लिखावट के कुछ ‘सीक्रेट कोड’ जरूर होते है लेकिन उनको समझा बहुत आसान भी होता है जैसे डॉक्टर पर्ची पर लिखी हुई दवाई के आगे या फिर उस के पास मैं या फिर ऊपर की तरफ कुछ शॉर्टकट को अक्सर लिखते है। जिनको हम बहुत असनी से समझने की कोशिश कर सकते है।

अब आप भी जानें डॉक्‍टर की पर्ची में लिखी हुई लिखावट के कुछ ‘सीक्रेट कोड’ और शॉर्टकट

(1) AC

(2) PC

(3) OD

(4) BD/BDS

(5) TD/TDS

(6) QD/QDS

(7) SOS

(8) Tab

(9) Cap

(10) Amp

(11) Ad Lib

(12) G or Gm

(13) Gtt

(14) H

(15) Mg

(16) MI

(17) PO

(1) AC :- अगर डॉक्टर ने अपनी लिखावट में पर्ची पर अंग्रेजी भाषा में AC लिखा हुआ है,तो इसका मतलब ये है कि आपको दवा खाना खाने से पहले लेनी है।

medical

(2) PC :- अगर दवाई की पर्ची पर डॉक्टर ने PC लिखा है तो ये दवा आपको खाना-खाने के बाद लेनी है।

(3) OD :- OD का मतलब है कि आपको ये दवा दिन में एक ही बार लेनी है। और अगर ये दवा एक से ज्यादा बार ली गई तो ये आपको  नुकसान भी कर सकती है।

Doctors

(4) BD/BDS :- अगर डॉक्टर ने आपकी पर्ची पर BD/BDS लिखा है तो इसका मतलब होता है कि इस दवाई को दो ही बार लेना है। सिर्फ 

medical icons

(5) TD/TDS :-  इसका मतलब है कि आपको ये दवाई को तीन बार लेना है। अगर डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा है।

(6) QD/QDS :- अगर QTDS लिखा है तो आपको ये दवा को दिन में चार बार लेना है।

DOCTER

(7) SOS :- डॉक्टर जब अपनी पर्ची पर अगर लिखा है तो इसका मतलब ये है कि आपको दवा का सेवन तब ही करना है जब किसी भी तरह की दर्द हो रहा हो या फिर कोई दिक्कत महसूस हो रही हो।

(8) Tab :-TAB का मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा में तय की है दवाई उतनी ही मात्रा में लो।

TAB का मतलब होता है

(9) Cap :- Cap का मतलब है कैप्सूल 

CAPSUL

(10) Amp :- Amp का मतलब होता है इंजेकशन के रूप में दवाई को दिया जयेगा।

INJECTION

(11)  Ad Lib :-  Ad Lib का मतलब है जितनी जरूरत हो, उतना ही लें। डॉक्टर द्वारा तय की गई मात्रा में ही इस दवा का सेवन करें।

(12) G or Gm :- इसका मतलब है ग्राम

(13) Gtt :- Gtt का मतलब है ड्रॉप्स है।

TAB का मतलब होता है

(14) H :- H का मतलब है घंटे बाद

(15) Mg :- मिलीग्राम में लेना होता है।

(16) MI :- अगर डॉक्टर ने पर्ची में MI लिखा है तो इसका मतलब मिलीलीटर लिख है।

ORAL

(17) PO :- PO का मतलब है कि दवा को किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं लेना है सिर्फ उसको मुंह के द्वारा से ही लेना है।

Related posts

जिज्ञासु बंदर की कहानी – Bandar ki Kahani

Admin

Private Bank में Job कैसे पाए-2023

Satyam

इंडिया का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of India in Hindi)

Yogita
error: Content is protected !!