Hindi Ki News
बिजनेस

भीम ऐप से पैसे कमाने के तरीके

bhim app se paise kaise kamaye

क्या आप लोग जानते है की वो कोन सा ऐसा ऐप है जिससे हम पैसे भी कमा सकते है। हां तो चलो अब बात करते है BHIM APP की

वैसे से तो आज कल सभी लोग BHIM APP के बारे मे जानते ही होंगे और अगर नहीं भी पता है तो ये आर्टिकल कब काम आएगा | क्या आपको BHIM APP का सही मतलब पता है

BHIM App – BHARAT INTERFACE FOR MONEY

ये भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऐप है और ये पूरी तरह से सुरक्षित भी है।
Bhim App को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है । इस ऐप को चलाना भी इतना आसान है कि इसे एक छोटा हो या कोई बड़ा व्यपारी हो या कोई भी फल, सब्जी वाला भी आसानी से इसके द्वारा ट्रांजैक्शन कर सकता है।आप इस ऐप को अपने एंड्राइड फोन में इंस्टॉल करके सभी ट्रांजैक्शन सिर्फ कुछ ही सेकंड में आसानी से कर सकते है

Bhim App को Download कैसे करें

Bhim APP एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपकों अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाना होगा और Bhim APP सर्च कर के डाउनलोड करना पड़ेगा |

BHIM App पर अकाउंट कैसे बनाये

BHIM APP डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और अपनी भाषा को सेलेक्ट कर ले फिर अपने मोबाइल नंबर को verify करे फिर 4 digit का passcode इंटर करे जो आपने अपना पासकोड डाला है वो है आपका लॉगिन पिन होगा। अब आपके सामने बैंक लिस्ट ओपन होगी फ़िर आप अपना बैंक सेलेक्ट करेओर BHIM APP को लॉगिन करे और Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करे। बैंक सिलेक्ट करने के बाद “Set UPI Pin” पर क्लिक करे फिर आप के नंबर पर OTP आएगा आप उसे सबमिट कर दे फिर आपका BHIM AAP पर अकाउंट signup हो जाएगा

ये भी पढ़ें : आईटीआई करने के फायदे

अब बात करते है की BHIM APP से पैसे कैसे कमाये

जब आप अपने मोबाइल फ़ोन मे भीम ऐप को पहली बार इंस्टॉल करते हैं और इसमें अपना बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भी ऐड करके पहला ट्रांजैक्शन करते हैं। तो आपको 51 रुपये का welcome gift भी प्राप्त होता है।कैशबैक राशि प्राप्त करने के लिए आप 1 रुपया भेजकर भी Cashback प्राप्त कर सकते है।

Bhim App को Share करके भी पैसे कमायें

आप इस ऐप्प को अपने दोस्त्तो और रिश्तेदारों के मोबाइल फोन में भी शेयर करिए अपने रेफरल लिंक के द्वारा और आपको प्रति शेयर में 10 रूपये प्राप्त होंगे लेकिन सिर्फ शेयर करने पर पैसे नहीं मिलते है बल्कि आप जिनको शेयर करते हैं वो इसे डाउनलोड ओर इंस्टॉल करके इसमें अपना बैंक अकाउंट एड करते हैं और पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तब आपको10 रूपये का कैशबैकप मिलेगा

BHIM APP में समय-समय पर कोई ना कोई ऑफर आता ही रहता है जब आप बिल पे या कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके साथ में आपको कुछ ना कुछ कैशबैक ज़रुर ही मिलता है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये ऐप भारतीय ऐप है और इसको सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसलिए यहां पर हमें सिक्योरिटी को लेकर कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है इस ऐप में हमारी सभी डिटेल्स पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

Bhim App का इस्तेमाल करते है और मोदी जी के कैशलेस भारत वाला अभियान को आगे बढ़ाते है
वैसे तो पैसे का लेन देन करने के लियें मोबाइल रिचार्ज टीवी रिचार्ज बिल पे करने के लिए आपको प्ले स्टोर सैकड़ों एप्लीकेशन मिल जाते है लेकिन इनका कोई भरोसा नहीं होता है |

Related posts

Private Bank में Job कैसे पाए-2023

Satyam

दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है? Duniya ki sabse badi Company

Admin

Linkedin क्या है? Linkedin Marketing की पूरी जानकारी

Yogita
error: Content is protected !!