Hindi Ki News
शिक्षा

संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50

संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती - Sanskrit Counting 1 to 50

मेरे प्यारे दोस्तों और प्रिय पाठक आप सब लोग कैसे है। आज एक बार फिर से Hindi ki news के पेज पर आप सभी का स्वागत है। आज हम एक नया आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए लेकर आये है। जिसका आर्टिकल का नाम है। संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50 तो आइये आज इस आर्टिकल को लिखने की शुरुवात करते हैं, और जानते हैं की कैसे हम संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50 लिख सकते है। क्या आपको पता है संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50 सभी लोगो को पता होंगी,या नहीं ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो जानते होंगे। संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50 अगर आप लोग भी संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती – Sanskrit Counting 1 to 50 में ढूँढ रहे है,तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जयेगी।

Sanskrit Counting 1 to 50

हालांकि आज कल बहुत सारे बच्चे को संस्कृत पढ़ना और लिखना बिलकुल भी पसंद नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है। संस्कृत हमारी सबसे पुरानी भाषाओं में से एक भाषा है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि हमें संस्कृत भाषा के बारे में थोड़ी बहुत तो जानकारी जरूर ही रखनी चाहिए। संस्कृत भाषा आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है,क्यूंकि संस्कृत विषय के प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुत से प्रश्न पूछे जाते है।

NUMBER      शब्दो में         संस्कृत में
 1 एक प्रथमः
 2 दो द्वितीयः
 3 तीन तृतीयः
 4 चार चतुर्थः
 5 पाँच पंचमः
 6 छह षष्टः
 7 सात सप्तमः
 8 आठ अष्टमः
 9 नौ नवमः
 10 दस दशमः
 11 ग्यारह एकादशः
 12 बारह द्वादशः
 13 तेरह त्रयोदशः
 14 चौदह चतुर्दशः
 15 पन्द्रह पंचदशः, पञ्चदश
 16 सोलह षोड़शः
 17 सत्रह सप्तदशः
 18 अठारह अष्टादशः
 19 उन्नीस एकोनविंशतिः, ऊनविंशतिः
 20 बीस विंशतिः
 21 इक्कीस एहेतुंशतिः
 22 बाईस द्वाविंशतिः
 23 तेईस त्रयोविंशतिः
 24 चौबीस चतुर्विंशतिः
 25 पच्चीस पञ्चविंशतिः
 26 छब्बीस षड्विंशतिः
 27 सत्ताईस सप्तविंशतिः
 28 अट्ठाईस अष्टविंशतिः
 29 उनतीस नवविंशतिः, एकोनत्रिंशत्
 30 तीस त्रिंशत्
 31 इकतीस एकत्रिंशत्
 32 बत्तीस द्वात्रिंशत्
 33 तैंतीस त्रयस्त्रिंशत्
 34 चौंतीस चतुर्त्रिंशत्
 35 पैंतीस पञ्चत्रिंशत्
 36 छत्तीस षट्त्रिंशत्
 37 सैंतीस सप्तत्रिंशत्
 38 अड़तीस अष्टात्रिंशत्
 39 उनतालीस ऊनचत्वारिंशत्,  एकोनचत्वारिंशत्
 40 चालीस चत्वारिंशत्
 41 इकतालीस एकचत्वारिंशत्
 42 बयालीस द्वाचत्वारिंशत्
 43 तैंतालीस त्रिचत्वारिंशत्
 44 चौवालीस चतुश्चत्वारिंशत्
 45 पैंतालीस पंचचत्वारिंशत्
 46 छियालीस षट्चत्वारिंशत्
 47 सैंतालीस सप्तचत्वारिंशत्
 48 अड़तालीस अष्टचत्वारिंशत्
 49 उनचास एकोनपञ्चाशत्,   ऊनचत्वारिंशत्
 50 पचास पञ्चाशत्
51इक्यावनएकपञ्चाशत्

उम्मीद करती हूँ की आज आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हुई हो तो माफ़ी चहती हूँ। हिंदी की न्यूज़ के पेज की तरफ से पूरी टीम आपका दिल से धन्यवाद और आभार को व्यक्त करती है। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा है, कमेंट करे।

Related posts

भाषा किसे कहते हैं – परिभाषा और भेद

Satyam

तमिलनाडु की राजधानी क्या है – Capital of Tamil Nadu in Hindi

Yogita

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें?

Satyam
error: Content is protected !!