बिना किसी परेशानी के ऐसे बनवाएं EWS सर्टिफिकेट

EWS सार्टिफिकेट उन सवर्ण वर्ग के लोगों को जारी किए जाते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र हेतु दस्तावेज

– पहचान पत्र की कॉपी (आधार कार्ड , वोटर आईडी आदि ) – पैन कार्ड – आय प्रमाण पत्र – बीपीएल राशन कार्ड – बैंक स्टेटमेंट

आप को ईडब्ल्यूएस (EWS Certificate UP) बनाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

सबसे पहले आप को UP EWS Certificate के लिए आवेदन पत्र लेना होगा।

 इस के बाद आप को अपने सभी संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को इसी Application Form के साथ संलग्न करना होगा।

अब आप UP EWS Certificate Application Form को तहसील या जिला मजिस्ट्रेट /  / कार्यालय में जमा कर दें।

इस तरह से आपकी EWS सर्टिफिकेट को बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।